मुंगेली / शौर्यपथ / जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो मुंगेली द्वारा शिक्षा सत्र 2023-2024 में विभिन्न सामग्रियों बिजली एवं प्लम्बरिंग, मांसाहार, किराना राशन, मिठाई एवं बेकरी, दवाई, फल-सब्जी, गणवेश प्रेस एवं धुलाई तथा संविदा वाहन इत्यादि हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि निविदा खोलने की तिथि पहले 14 जून निर्धारित किया गया था, जिसमें बदलाव कर अब 16 जून निर्धारित किया गया है। उक्त तिथि को प्रातः 11 बजे विद्यालय क्रय सलाहकार समिति एवं उपस्थित निविदा-दाताओं के समक्ष प्राचार्य कक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में खोली जाएगी।