Print this page

स्वामी आत्मानंद स्कूल की राष्ट्रिय स्तर पर एक और कामयाबी

स्वामी आत्मानंद स्कूल की राष्ट्रिय स्तर पर एक और कामयाबी स्वामी आत्मानंद स्कूल की राष्ट्रिय स्तर पर एक और कामयाबी
  • Ad Content 1

स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज विद्यालय ने जीता सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिता का खिताब शहर के बच्चे गुड़गांव में आयोजित जी 20 सम्मेलन में देंगे प्रस्तुति
कलेक्टर ने स्कूल प्रशासन और बच्चों को दी बधाई

बिलासपुर / शौर्यपथ / स्वामी आत्मानंद स्कूल ने एक और कामयाबी हासिल कर ली है। पुणे में आयोजित सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योरशिप का खिताब जीतकर जिले सहित पूरे प्रदेश को गौरांवित किया है। फांस की कंपनी लॉ फाउंडेशन द्वारा आयोजित सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बच्चे अब गुड़गांव में आयोजित जी 20 सम्मेलन में 4 जुलाई को प्रस्तुति देंगे। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बच्चों सहित पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
    गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में टॉप 75 विद्यालय और नॉन एटीएल के 25 विद्यालय सहित कुल 100 विद्यालयों का चयन किया गया था। चयन पश्चात विगत 8 माह से विभिन्न चरणों में 3डी द्वारा निर्मित प्रोडक्ट एवं एंटरप्रेन्योर प्रतियोगिता कराई और 5 जोन के विजेता और उपविजेता को 22 जून को पुणे में आयोजित फिनाले में आमंत्रित किया गया। पुणे के टीप एंड टाउन होटल में प्रतियोगिता का परिणाम फ्रांस की कंपनी ला फाउंडेशिया डीसो सिस्टेम द्वारा घोषित किया गया। जिसमे स्वामी आत्मानन्द मल्टीपरपज स्कूल बिलासपुर को विजेता घोषित किया गया। उपविजेता सिक्किम रहा। बिलासपुर के आत्मानंद स्कूल को विजेता घोषित किए जाने पर शहर के छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।

बिलासपुर 14 हजार से ज्यादा आवेदन, 3 और स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई  | Admission will be available through lottery from tomorrow, now Shastri,  Ambedkar and Tilaknagar will also become English

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ