Print this page

सीएसआर के तहत बीएसपी ने वन संरक्षण हेतु 177 मेट्रिक टन एंगल की आपूर्ति की

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र ने सदैव ही सामाजिक कार्यों व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर योगदान दिया है। सेल-बीएसपी ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर गतिविधियों के तहत पर्यावरण संरक्षण के अनेक कार्यों को अंजाम दिया है। भिलाई टाउनशिप, संयंत्र परिसर तथा माइंस क्षेत्रों और सड़क के किनारे किए गए वृक्षारोपण का सुपरिणाम है हरा-भरा भिलाई। अपने इसी प्रतिबद्धता के चलते आज इस शुक्रवार को सीएसआर गतिविधियों के तहत वन संरक्षण कार्य हेतु 177 मेट्रिक टन 50 बाई 50 बाई 6 के एंगल की आपूर्ति की है। यह आपूर्ति आदेश छत्तीसगढ़ वन विभाग, दुर्ग को वन संरक्षण हेतु प्रदान किया गया। इस एंगल का प्रयोग पाटन विधानसभा क्षेत्र में वृक्षों के संरक्षण हेतु किया जायेगा।
संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक माइंस एवं रावघाट मानस बिस्वास ने एंगल के आपूर्ति आदेश की प्रति दुर्ग वन विभाग के सुयश धर दीवान, रेंज ऑफिसर को सौंपी। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक परियाजनाएँ ए के भट्टा भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में दुर्ग वन विभाग के अब्दुल वाहीद खान, रेंज ऑफिसर, बीएसपी के सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष सी बी श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक अरूण तोपनो, सहायक महाप्रबंधक सुनिल चौरसिया, सहायक प्रबंधक विवेक मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ