दुर्ग / शौर्यपथ / हेमचंद यादव विश्वद्यालय से संबंद्ध छत्तीसगढ कॉमर्स एंड साइंस महाविद्यालय सेक्टर 6 की बीएड के चौथे सेमेस्टर की छात्रा नंदिता देशमुख ने टॉप टेन में स्थान बनाया है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा गत दिवस घोषित प्राविण्य सूचि जारी की है जिसमें स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडकों की छात्रा युक्ति साहू ने 12 सौ में से जहां 1004 अंक प्राप्त कर पूरे यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त की है वहीं छत्तीसगढ कॉमर्स एंड साइंस महाविद्यालय सेक्टर 6 की बीएड के चौथे सेमेस्टर की छात्रा नंदिता देशमुख 983 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त कर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय सहित छत्तीसगढ कॉमर्स एंड साइंस महाविद्यालय का नाम रौशन की है। नंदिता के इस उपलब्धि पर छग कॉमर्स एंड साइंस महाविद्यालय के डायरेक्टर ताहिर खान, प्राचार्य श्रीमती अनघा आगासे एचओडी श्रीमती पूनम पटेल सहित सभी प्राध्यापकों ने छात्रा नंदिता देशमुख को बधाई दी है।
मेरे माता पिता और महाविद्यालय के प्राध्यापकों को जाता है इसका श्रेय-नंदिता
छात्रा नंदिता देशमुख ने हमारे संवाददाता को बताया कि मेरे इस सफलता के पीछे मेरे माता पिता के साथ सबसे अधिक योगदान मेरे इस महाविद्यालय के डायरेक्टर मो. ताहिर खान के प्रोत्साहन और प्राचार्य श्रीमती अनघा आगासे,एचओडी श्रीमती पूनम पटेल एवं मेरे सभी प्राध्यापकों को जाता है जिनके उचित मार्गदर्शन एवं उच्च स्तरीय अध्यापन कार्य और उनके दिशा निर्देश के अनुसार पढाई की और परीक्षा की तैयारी की जिसके कारण प्राविण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर सकी।