Print this page

11 दिसम्बर का इतिहास

11 दिसम्बर का इतिहास 11 दिसम्बर का इतिहास SHOURYAPATH NEWS
  • Ad Content 1

शौर्यपथ
 // बुधवार, 11 दिसंबर को अगहन शुक्ल एकादशी है, इसे मोक्षदा एकादशी कहते हैं, इस तिथि पर गीता जयंती मनाई जाती है। गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसकी जयंती मनाते हैं। माना जाता है कि द्वापर युग में महाभारत युद्ध शुरू होने से ठीक पहले अगहन शुक्ल एकादशी पर ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता उपदेश दिया था।
 // अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में रखकर की जिसकी स्वीकृति संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 दे दी।
 // 11 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया जाता है ।
 // 11 दिसंबर ग्रेगोरियन कैलेंडर में 345वां दिन है। इस दिन इंडियाना अमेरिका का 19वां राज्य बना, एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस के सह-संस्थापक बिल विल्सन ने अपना अंतिम पेय लिया और अपोलो 17 चंद्रमा पर उतरने वाला अंतिम अपोलो मिशन बन गया। प्रसिद्ध जन्मदिनों में जॉन केरी, हैली स्टेनफेल्ड और ओशो शामिल हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ