Print this page

सेल चेयरमैन ने भिलाई एवं अन्य संयंत्रों हेतु निर्धारित प्राथमिकताओं पर की चर्चा

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ऑनलाइन आयोजित सेल कार्मिकों के बड़े समूह से चर्चा की। सेल चेयरमैन श्री चौधरी डिजिटल माध्यम से आयोजित इस इन्टरैक्शन कार्यक्रम में सेल के पांच एकीकृत इस्पात संयंत्रों के 2000 से अधिक कर्मचारियों से क्रमवार जुड़े। भिलाई इस्पात संयंत्र के 500 से अधिक कर्मचारियों ने इस बड़े समूह इन्टरैक्शन (एलजीआई) में भाग लिया, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया था। इस चर्चा के माध्यम से कर्मचारियों के प्रोडक्शन से जुड़ाव को बढ़ाने के प्रयासों पर ध्यान केन्द्रित किया गया था, जिससे वर्तमान में बढ़ते स्टील बाजार का लाभ उठाए जा सके तथा उत्पन्न चुनौतियों पर विजय पाया जा सके। श्री अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि सेल को बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सभी प्रयासों पर जोर देना होगा। वर्तमान परिस्थितियांँ बेहद अनुकूल हैं, विशेष रूप से सेल जैसे इस्पात निर्माताओं के लिए यह एक अतिरिक्त लाभ है जो अपने ग्राहकों को बहुत सारे उत्पादों का विकल्प पेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन सभी अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए सेल के सभी संयंत्रों और इकाइयों के कर्मचारियों को कमर कसनी होगी। जहाँ बेहतर प्रदर्शन और लाभप्रदता में सुधार से संगठन को अच्छी छवि बनती है, वहीं कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। भिलाई इस्पात संयंत्र की कंपनी के समग्र प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका है, सेल अध्यक्ष, श्री चौधरी ने आगे कहा कि बीएसपी में बड़ी क्षमताएँ हैं, जिसका प्रदर्शन वह समय-समय पर करता रहा है। हाल ही में लॉकडाउन अवधि के दौरान भी उन्होंने इसे प्रदर्शित किया है। हम सभी ने वर्तमान वित्तवर्ष की पहली छमाही में इसका अनुभव किया है। ऐसे में कंपनी को स्टील उद्योग के लिए आज बनी इन सकारात्मक और अनुकूल परिस्थितियों में भिलाई बिरादरी से बेहद उम्मीदें हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए प्राथमिकताओं तथा इसे प्राप्त करने की रणनीति का जिक्र करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि संयंत्र हाल ही में कई मॉडेक्स सुविधाओं से सुसज्जित हुआ है और बीएसपी को इससे अधिकतम लाभ प्राप्त करना है।
इस भारी निवेश की उपयोगिता को सिद्ध करते हुए बीएसपी बिरादरी को लाँंग रेल के उत्पादन को बढ़ाने हेतु अपनी कमर कसनी होगी। साथ ही इसके अन्य मूल्य वर्धित उत्पादों जैसे वायर रॉड्स और टीएमटी बार्स की बाजार में अच्छी माँग है। जिसका नेट सेल्स रियालाइजेशन (एनएसआर) बेहतर होने से क पनी की लाभार्जन क्षमता बढ़ेगी। सेल चेयरमैन ने जोर देते हुए कहा कि प्लेटों के लिए भी पर्याप्त मांँग है जिसे संयंत्र, उत्पादन करने में सक्षम है। सेल, चेयरमैन ने कहा कि जबकि रेलवे ने अस्थायी रूप से छोटी रेलों की खरीद बंद कर दी है, लेकिन भारतीय रेलवे से लंबी रेल्स के आदेशों में कोई कमी नहीं है। श्री चौधरी ने जोर देते हुए कहा कि स्टील मेल्टिंग शॉप्स के लिए भी जरूरी है कि वे अपने निष्पादन गति को प्रभावी बनाए रखें

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ