नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart Republic Day Sale का आज आखिरी दिन है। इस सेल में मोबाइल फोन, एसेसरीज,वियरेबल, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि कई कैटेगरीज पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर आप Asus, Realme, Huawei समेत अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। यहां हम आपको इन्हीं डील्स और ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Flipkart Republic Day Sale में मिल रहे ये ऑफर्स: सेल में अगर यूजर्स ICICI और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीददारी करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Axis, HDFC, ICICI, SBI बैंक के यूजर्स को No Cost EMI ऑफर दिया जाएगा।
Lenovo A6 Note को 5,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। वहीं, Lenovo K10 Note को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Moto e6s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Motorola One Vision के 128 जीबी वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Motorola One Action को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।