Print this page

कोक ओवन में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का हुआ उद्घाटन

  • Ad Content 1

भिलाई। शौर्यपथ । भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन व कोल केमिकल विभाग में स्वच्छता और सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन ईडी वक्र्स राजीव सहगल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जी ए राव, मुख्य महाप्रबंधक सीओ-सीसीडी,जी पी सिंह, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा व अग्निशमन सेवाएं, एल जे बेंजामिन, महाप्रबंधक प्रभारी ऑपरेशन, बी नाग, महाप्रबंधक प्रभारी सीसीडी, राजीव श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रभारी सीआरजी, बीजू पासवान, महाप्रबंधक मेंटनेंस विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त ए के मित्तल, डीएसओ, बीसी मंडल, डीएसओ, अरुण श्रीवास्तव, एजीएम कार्मिक-सीओ सीसीडी, सुश्री अंजलि पटेल, उपप्रबंधक कार्मिक-सीओ सीसीडी, एस के बघेल, अध्यक्ष, इंटक, संजय साहू (इंटक), वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी सहित विभाग के ठेका श्रमिक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम कोक ओवन और कोल केमिकल विभाग द्वारा आयोजित सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन ईडी राजीव सहगल ने किया। गैस सुरक्षा, व्यवहार सुरक्षा, बचाव मार्ग और कोविड-19 महामारी जैसे विषयों पर कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का प्रदर्शन किया गया।
चेन कन्वेयर और कोक लोडिंग पर सीओ सीसीडी की क्यूसी टीम शौर्य द्वारा दो मॉडल भी प्रदर्शित किए गए थे। शौर्य टीम का नेतृत्व व मार्गदर्शन चेतन फुटाने, उप प्रबंधक (सीओ सीसीडी), पी शशिकांत, उपमहाप्रबंधक और राकेश जोशी, महाप्रबंधक ने किया।
इस अवसर पर हीटिंग और रेगुलेशन के संशोधित एसओपीस् पर एक प्रशिक्षण पुस्तिका जारी की गयी। कबाड़ का प्रयोग करते हुए कोक ओवन टीम ने गांधी जी के चरखे और चश्मे का निर्माण कर प्रदर्शित किया जो स्वच्छ भारत अभियान का लोगो है।
ÓकवचÓ शीर्षक से एक सुरक्षा पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसके कलाकार थे- श्री राजेश कुमार, थानेश्वर प्रसाद ठाकुर, लाल बहादुर चंद्रा, जगजीवन सिन्हा, ओमवीर करण, हेमराज और संतोष गोस्वामी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्मिक व अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ