Print this page

कोक ओवन बैटरी-10 का अस्थायी हीटिंग प्रारंभ

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / 02 जून, 2021 को प्रातः 11.45 बजे सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन बैटरी-10 में अस्थाई हीटिंग प्रारम्भ किया गया। विदित हो कि इस बैटरी की चिमनी हीटिंग 16 मई, 2021 को शुरू की गयी थी। इन मरम्मतों के दौरान बैटरी एंकरेज, गैस और सर्विस पाइपलाइनों, कंाक्रीट संरचनाओं और संपूर्ण रिफ्रेक्टरी को बदलने का कार्य सम्पन्न किया गया। आज कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार ने कोक ओवन बैटरी के ओवन में स्थित स्टोव को प्रजवल्लित कर इसका शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर एस एन आबिदी, सीजीएम इंचार्ज (सर्विसेज), श्री अरविंद कुमार, सीजीएम इंचार्ज (एम एंड यू), वी के श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी), जी पी सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी एंड एफएस), जी ए राव, सीजीएम (सीओ एंड सीसीडी) और सीओ एंड सीसीडी के अन्य अधिकारी सहित सचिव, स्टील वकर्स यूनियन संजय साहू भी उपस्थित थे। समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
विदित हो कि अस्थायी हीटिंग के दौरान, ओवन के तापमान को लगभग 800 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर लाने के लिए इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाता है। इस प्रक्रिया में लगभग 100 दिन लगते हैं और साथ ही इस दौरान बैटरी को चालू करने के लिए अन्य कार्य भी किए जाते हैं।
इस कोल्ड रिपेयर गतिविधियों का समन्वय राजीव श्रीवास्तव, जीएम इंचार्ज (सीआरजी एंड पीएलजी) के टीम द्वारा किया गया और हीटिंग प्रक्रिया का समन्वय श्री एल जे बेंजामिन, जीएम इंचार्ज (कोयला, बैटरी और एच एंड आर) के टीम के सदस्यों द्वारा सम्पन्न किया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ