April 20, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (28831)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5375)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग / शौर्यपथ / लॉकडान में भी लगातार लोगों की सेवा में नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी एवं केलाबाड़ी के पार्षद हमीद खोखर लगे हुए है। वे कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने गली मोहल्लों में स्वयं उपस्थित होकर लगातार सेनेटाईज्ड करवा रहे है एवं कोरोना के अलावा गंदगी से कोई और बीमारी लोगों को न हो इसके लिए सफाई कर्मचारियों को लगाकर साफ सफाई भी करवाने में जुटे हुए है। इसके अलावा वे लॉकडाउन में लोगों की स्थिति को देखते हुए वे अपने निर्वाचन क्षेत्र केलाबाड़्ी में घर घर सब्जी और आवश्कयतानुसा अन्य सामग्री भी वितरण करवा रहे है। हमीद खोखर ने बताया कि वे अपने वार्ड 41 नंबर केलाबाड़ी में नूरी मस्जिद के पीछे, कोलकाता वाली खाला के घर के आसपास, नंदू परिहार, के घर के आसपास, सैयद बाडा के समीप, राजपूत भाभी के घर के पास, अजहर आटाचक्की वाली लाईन , रफीक भाई के घर के आस पास सहित वार्ड के लगभग सभी लोगों के यहा वे हरी सब्जी का वितरण करवाये है। उन्होंने कहा कि यह कार्य मेरे द्वारा सेवा भाव से किया जा रहा है, लॉक डाउन की इस घड़ी में मेरे द्वारा छोटा सा प्रयास किया गया।
आप सभी की दुआएं और आशीर्वाद मुझपर जीवन भर सदा बना रहे । इस नेक कार्य में देबू यादव , इमरान भाई, मोहम्मद अतीक, दानिश भाई, बाबू भाई, मोहसिन भाई, शकील भाई, रहमान भाई और वार्ड की मेरी माताओं बहनों ने मिलकर सब्जी का पैकेट तैयार किया है
हमीद खोखर ने कहा कि जिस उम्मीदों के साथ लोगों ने मुझे पार्षद बनाया है, मैं चाहता हूं कि मैं उनके उम्मीदों पर पूरा का पूरा खरा उतरू और मुझसे जितना हो सके उतना सेवा करूं। इसके अलावा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाकर इस कोरोना काल में राहत पहुंचा सकूं।
उल्लेखनीय है कि हमीद खोखर लगातार लोगों की सेवा करते हुए अपने मतदाताओं के उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरते है, जिसके कारण वे पिछले बार केलाबाड़ी से निर्दलीय चुनाव जीते थे वहीं इस बार वें कांग्रेस से अच्छे मतों से चुनाव जीते है और निगम में स्वास्थ्य प्रभारी का कार्यभार संभाल रहे है और उनसे जितना हो सके उतना लोगों हर प्रकार से मदद कर रहे है। इस कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने से लेकर अस्पताल पहुंचवाने के साथ ही लोगों को प्रोत्साहित करवाकर कोरोना के संक्रमण से हमेशा बचे रहे इसके लिए वे लोगों को वेक्सिन लगवाने का कार्य करने के साथ ही वे वेक्सिनेशन सेंटर भी लोगों को पहुंचवा रहे हैं।लॉकडाउन में भी लोगों की सेवा में लगे है पार्षद हमीद खोखर
दुर्ग। लॉकडान में भी लगातार लोगों की सेवा में नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी एवं केलाबाड़ी के पार्षद हमीद खोखर लगे हुए है। वे कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने गली मोहल्लों में स्वयं उपस्थित होकर लगातार सेनेटाईज्ड करवा रहे है एवं कोरोना के अलावा गंदगी से कोई और बीमारी लोगों को न हो इसके लिए सफाई कर्मचारियों को लगाकर साफ सफाई भी करवाने में जुटे हुए है। इसके अलावा वे लॉकडाउन में लोगों की स्थिति को देखते हुए वे अपने निर्वाचन क्षेत्र केलाबाड़्ी में घर घर सब्जी और आवश्कयतानुसा अन्य सामग्री भी वितरण करवा रहे है। हमीद खोखर ने बताया कि वे अपने वार्ड 41 नंबर केलाबाड़ी में नूरी मस्जिद के पीछे, कोलकाता वाली खाला के घर के आसपास, नंदू परिहार, के घर के आसपास, सैयद बाडा के समीप, राजपूत भाभी के घर के पास, अजहर आटाचक्की वाली लाईन , रफीक भाई के घर के आस पास सहित वार्ड के लगभग सभी लोगों के यहा वे हरी सब्जी का वितरण करवाये है। उन्होंने कहा कि यह कार्य मेरे द्वारा सेवा भाव से किया जा रहा है, लॉक डाउन की इस घड़ी में मेरे द्वारा छोटा सा प्रयास किया गया।
आप सभी की दुआएं और आशीर्वाद मुझपर जीवन भर सदा बना रहे । इस नेक कार्य में देबू यादव , इमरान भाई, मोहम्मद अतीक, दानिश भाई, बाबू भाई, मोहसिन भाई, शकील भाई, रहमान भाई और वार्ड की मेरी माताओं बहनों ने मिलकर सब्जी का पैकेट तैयार किया है
श्री खोखर ने कहा कि जिस उम्मीदों के साथ लोगों ने मुझे पार्षद बनाया है, मैं चाहता हूं कि मैं उनके उम्मीदों पर पूरा का पूरा खरा उतरू और मुझसे जितना हो सके उतना सेवा करूं। इसके अलावा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाकर इस कोरोना काल में राहत पहुंचा सकूं।
उल्लेखनीय है कि हमीद खोखर लगातार लोगों की सेवा करते हुए अपने मतदाताओं के उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरते है, जिसके कारण वे पिछले बार केलाबाड़ी से निर्दलीय चुनाव जीते थे वहीं इस बार वें कांग्रेस से अच्छे मतों से चुनाव जीते है और निगम में स्वास्थ्य प्रभारी का कार्यभार संभाल रहे है और उनसे जितना हो सके उतना लोगों हर प्रकार से मदद कर रहे है। इस कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने से लेकर अस्पताल पहुंचवाने के साथ ही लोगों को प्रोत्साहित करवाकर कोरोना के संक्रमण से हमेशा बचे रहे इसके लिए वे लोगों को वेक्सिन लगवाने का कार्य करने के साथ ही वे वेक्सिनेशन सेंटर भी लोगों को पहुंचवा रहे हैं।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग के अहिवारा क्षेत्र में पिछले दिनों सरपंच पति नरेश कुर्रे और नंदनी थाने के एसआई और आरक्षक पर 30 हजार रूपये लेकर मामला दबाने की…

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के भिलाई में 6 साल पूर्व हुए हाई प्रोफाइल अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर कोर्ट का फैसला आ गया है। सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने ऑनलाईन फैसला सुनाते हुए महिला आरोपी किस्मी जैन को जहां बरी कर दिया है, वहीं किस्मी जैन के पति विकास जैन एवं उनके चाचा अजीत सिंह को अंतिम सांस तक उम्र कैद की सजा सुनाया है। सीनियर वकील राजकुमार तिवारी ने बताया कि न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने अपने फैसले में कहा है कि परिस्थितिजन्य प्रकरण है और किम्सी के खिलाफ परिस्थितियां प्रमाणित नहीं हुई हैं। आरोपी विकास जैन और अजीत सिंह को जीवन की अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनायी गई है। दोनों आरोपियों पर अर्थदंड भी लगाया गया है।
ज्ञातव्य हो कि नवंबर 2015 में दीपावली के समय शंंकराचार्य इंजीयिरिंग कॉलेज के चेयरमेन शिक्षाविद आई पी मिश्रा के पुत्र अभिषेक मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। हत्या के पूर्व 10 नवंबर 2015 की शाम शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज के चेयरमैन आईपी मिश्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा का अपहरण हुआ था। उस समय पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी। इस केस को सुलझाने में पुलिस को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था क्योंकि आरोपियों ने बड़े ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया था।
अपहरण के 45 वें दिन पुलिस को अभिषेक मिश्रा केस की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली। अपहरण की घटना के करीब 45 दिन बाद आरोपी विकास जैन के चाचा अजीत सिंह के स्मृति नगर निवास के बगीचे में अभिषेक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। आरोपियों ने हत्या के बाद लाश को दफना कर उसके ऊपर फूल गोभी उगा दी थी। पुलिस ने लाश के पास हाथ का कड़ा, अंगूठी और लॉकेट देखकर अभिषेक की लाश होने की पुष्टि की थी। इस मामले में अभिषेक के कॉलेज में पढ़ाने वाली प्रोफेसर किम्सी जैन, उसके पति विकास जैन और उसके चाचा अजीत सिंह को गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2015 में अभिषेक मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। 10 नवंबर 2015 की शाम शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज के चेयरमैन आईपी मिश्रा के इकलौते बेटे अभिषेक मिश्रा का अपहरण हुआ था। किडनैपिंग की खबर ने तब पूरे प्रदेश में खलबली मचा दी थी। पुलिस ने भी इसे सुलझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। यही वजह थी कि पूरे देश के करीब एक करोड़ मोबाइल फोन की डिटेल खंगालने के बाद पुलिस की निगाह भिलाई में रहने वाले सेक्टर-10 निवासी विकास जैन के ऊपर टिक गई थी।


जाने क्यों की गई थी अभिषेक की हत्या?
पुलिस की जांच थ्योरी में आया था कि आरोपी किम्सी जैन, अभिषेक मिश्रा के कालेज में काम करती थी। इसी दौरान दोनों करीब आए थे। साल 2013 में किम्सी ने विकास जैन से शादी कर ली और कालेज की नौकरी छोड़ दी। लेकिन अभिषेक चाहता था कि उनका रिश्ता कायम रहे। वह लगातार किम्सी पर इसके लिए दबाव डाल रहा था। परेशान किम्सी ने पूरी बात अपने पति विकास को बताई। पति के मन में बदला लेने की भावना आ गई। इसके बाद किम्सी, उसका पति विकास और किम्सी के चाचा अजीत सिंह ने हत्या की साजिश रची थी। अभिषेक मिश्रा को किम्सी ने चौहान टाउन स्थित घर पर 9 नवंबर 2015 बुलाया। घर पहुंचने के बाद किम्सी और अभिषेक के बीच विवाद हुआ। पहले से मौजूद विकास और अजीत ने अभिषेक के सिर पर पीछे से रॉड से वार किया, जिससे वह वहीं कमरे में गिर गया। फिर अभिषेक को किम्सी के चाचा अजीत सिंह ने भिलाई के स्मृति नगर ले जाकर पहले से किए गए 6 फीट गहरे गड्ढे में ले जाकर दफना दिया था। चाचा वहां पहले से किराए पर रहता था।
करीब 45 दिन बाद मिली थी लाश
एक तरफ पुलिस कॉल डिटेल को आधार बनाकर जांच शुरू कर चुकी थी, वहीं दूसरी ओर किडनैपिग की घटना के करीब 45 दिन बाद किम्सी के चाचा अजीत सिंह के स्मृति नगर निवास के बगीचे में अभिषेक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। किम्सी के पति विकास ने अपने चाचा ससुर अजीत सिंह के साथ मिलकर बेहद ही शातिराना अंदाज में लाश को दफना कर ऊपर फूल गोभी की सब्जियां उगा दी थी। पुलिस ने लाश के पास हाथ का कड़ा, अंगूठी और लॉकेट देखकर अभिषेक की लाश होने की पुष्टि की थी। लाश का डीएनएन टेस्ट भी कराया गया था। मामले में अभिषेक के कॉलेज में पढ़ाने वाली प्रोफेसर किम्सी जैन, उसके चाचा अजीत और पति विकास जैन को गिरफ्तार किया गया था। तीनों की गिरफ्तारी के बाद लगातार इस मामले की जांच की गई और जांच पूरी होने के बाद दुर्ग न्यायालय में चार्जशीट पेश की गई। करीब साढ़े 5 साल (2016) से ये मामला दुर्ग जिला न्यायालय में चल रहा था।

सजा के बाद आरोपी विकास जैन ने क्या कहा देखिये केवल शौर्यपथ लाइव पर 

नगरी। 10 मई,नगरी में शाम 06 बजे तक 76 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई ।
इनमें नगर पंचायत के 6 ( RTPCR से 00और Antigen 6 )एवं  नगरी ग्रामीण क्षेत्र में 70 ( RTPCR से 00 व Antigen से 76)पॉजिटिव मरीज है।

*रिकव्हरड*
नगरी नगर पंचायत के 14 रिकव्हरड हुए और 22 का होम आइसोलेशन पूर्ण हुआ।
- नगरी ग्रामिण के 47 रिकव्हरड हुये। 111 का होम आईसोलेशन पूर्ण हुआ।

*कोविड केयर सेंटर की जानकारी*
+सीएचसी नगरी में 23मरीज भर्ती थे। जिनमें 12 मरीजो को आँक्सीजन पर रखा गया है। 00 डिस्चार्ज किया गया। 00 मरीज को रेफर किया गया।
+50 बिस्तर छात्रावास 18 भर्ती है। 00 मरीज डिस्चार्ज किया गया।रेफर 00

*कोविड से मृत्यु*
अस्पताल में 02 मरीजों की मृत्यु रिपेर्ट की गई। रेफरल के दरम्यान 00 मृत्यु। कुल 02मृत्यु

*कंटेनमेंट जोन की जानकारी*
वर्तमान में 18 एकटीव कंटेनमेंट जोन है।

भिलाईनगर / शौर्यपथ / कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है, कोविड का टीका लगाने लोग अपने क्षेत्र के नजदीकी केन्द्रों में पहुंच रहे है। निगम प्रशासन द्वारा नियमों के अधीन पात्र हितग्राहियों के हर उम्र के व्यक्तियों को टीका लगवाने की उत्तम व्यवस्था की है! अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने पूरा निगम प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला लगा हुआ है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है, पिछले कुछ दिनों में अभियान चलाकर 45 वर्ष उम्र के अधिक के 111897 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।
निगम आयुक्त रघुवंशी के नेतृत्व में भिलाई में विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केंद्र संचालित किया जा रहा है, जहां लोग स्वफूर्त टीका लगाकर संक्रमण की रोकथाम में अपनी सहभागिता दे रहे है। निगम क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का जोन आयुक्त लगातार निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को बनाए रखने आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए चयनित केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। जितना अधिक टीकाकरण होगा उतना ही जल्दी कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। विशेष अभियान के तहत टीकाकरण के लिए अब तक कई सारे केन्द्र बनाए जा चुके है, जहां महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुरक्षित तरीके से टीका लगा रही है।
टीकाकरण केन्द्रों में निगम क्षेत्र के पूरे वार्डों के नागरिक पहुंच रहे है और बेझिझक टीका लगवाकर अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। निगम का अमला टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया में अपना सहयोग कर रहे है ताकि टीका लगवाने आए लोगों को बिना कोई देरी किए शीघ्रता से टीका लग जाए। सभी टीकाकरण केन्द्रों का कंट्रोल रूम से निगम आयुक्त एवं अधिकारी लगातार माॅनिटरिंग करते हुए फीडबैक ले रहे है ताकि केन्द्रों में कोई परेशानी न आए और टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से संचालित होता रहे।
लॉकडाउन के बावजूद प्रशासनिक अमला टीकाकरण केंद्रों में जुटे हुए है, ताकि लोगों को टीका लगाया जा सके। निगम क्षेत्र के नागरिक अपने-अपने क्षेत्र के नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। भिलाई के टीकाकरण केन्द्रों में विशेष टीकाकरण के लिये लोगों को प्रेरित करने आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं निगम कर्मचारी घर-घर सम्पर्क कर रहे है। कई केन्द्रों में कोविड का टीका लगवाने वालों का हौसला बढ़ाने सेल्फी पाइंट भी बनाए गए है। भिलाई शहर वासियों की जागरूकता से टीकाकरण में तेजी आई है! टीकाकरण के लिए सामाजिक सहयोग लगातार प्राप्त हो रहा है, हर वर्ग टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है!

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिले में आजकल समस्त विकासखंड में कही-कही आंधी तुफान के साथ वर्षा हो रही है, जिन गांवों की खेतों के मिट्टी में हल चलाने लायक नमी है, वे सभी नमी का लाभ उठाते हुए ग्रीष्मकालीन जुताई करें तथा जिन किसानों कीे खेत के मिट्टी में नमी हल चलाने लायक नहीं है, वे इन्तजार करें तथा जैसे हल चलाने हेतु पर्याप्त वर्षा होती है, खेतों की ग्रीष्म कालीन जुताई करें।
उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन जुताई दो प्रकार से की जा सकती है, पहला मिट्टी पलटने वाली हल से तथा दूसरा देशी हल अथवा कल्टीवेटर से। मिट्टी पलटने वाली हल से खेत की जुताई 3 साल में एक बार अवश्य करना चाहिए।

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज दिनांक 10 मई को निगम क्षेत्र अंतर्गत फ्रंट लाईन वर्करो का टीकाकरण हेतु सुराना कॉलेज दुर्ग और कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर में टीकाकरण केंद्र प्रारंभ किया गया था जहां कुल 230 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना का टीका लगाया गया । कल दिनांक 11 मई को भी उपरोक्त केंद्रों में टीका लगाने का कार्य जारी रहेगा । अतः सभी फ्रंटलाईन वर्करों से अपील है कि वे टीकाकरण केन्द्र सुराना कालेज और कुशाभाऊ ठाकरे भवन में पहुंच कर टीका अवश्य लगवायें । आयुक्त श्री मंडावी ने बताया की फ्रंटलाईन वर्करों में वकीलों और पत्रकारों को भी शामिल किया गया है वे भी उपरोक्त टीकाकरण केंद्र में आकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं।
*अंत्योदय एवं बीपीएल एपीएल सहित 1211 ने लगवाया कोरोना का टीका...*
आयुक्त हरेश मंडवी द्वारा वैक्सीनेशन कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए आज से प्रारंभ किये गये 14 स्थानों में सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया । अंत्योदय कार्डधारियों को नीरज उच्चतर माध्यमिक शाला मठपारा, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला आदित्य नगर यादव छात्रावास पचरी पारा और शासकीय प्राथमिक शाला कसारीडीह में टीका लगाया गया । वहीं शहर के बीपीएल कार्ड धारियों को शासकीय प्राथमिक शाला गया नगर, महर्षि दयानंद विद्यालय पानी टंकी के नीचे शंकर नगर, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला आदित्य नगर, सिंधी धर्मशाला स्टेशन रोड,.सरदार वल्लभ भाई पटेल प्राथमिक शाला शनिचरी बाजार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया माता तालाब के सामने, टीकाकरण केंद्र में टीका लगाया गया । इसके अलावा शहर के एपीएल कार्ड धारी हितग्राहियों को तुलाराम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पदमनाभपुर में टीका लगाया गया।

- कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए एकजुट हुए, लगाया वैक्सीन
- शुभ टीका त्यौहार पर 150 लोगों ने लगाया टीका ,युवाओं में रहा उत्साह

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कोरोना टीकाकरण के लिए एक बानगी उस वक्त देखने को मिली, जब छुरिया विकासखंड के ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के ग्रामवासियों ने एकजुट होकर जागरूकता दिखाई और संपूर्ण गांव को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण करने का निर्णय लिया। जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के ग्रामवासियों की जागरूकता एवं प्रेरक पहल पर शुभ टीका त्यौहार मनाते हुए संपूर्ण गांव में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण का आयोजन किया गया। गांव के जागरूक जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने घर-घर जाकर सर्वे किया और संपूर्ण गांव में अंत्योदय कार्ड, बीपीएल एवं एपीएल कार्डधारियों को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामवासियों का सर्वे किया गया। जिसमें 171 टीकाकरण योग्य लोगों को पात्र पाया गया। शुभ टीकाकरण त्यौहार में ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) में 150 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 23 अंत्योदय, 113 बीपीएल एवं 14 एपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण किया गया। इसके पहले 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 163 लोगों को टीका लग चुका है। इस ग्राम की कुल जनसंख्या 575 है।
ग्राम में सर्वे करने के पश्चात ग्रामवासियों ने जनपद सीईओ श्री प्रतीक प्रधान, तहसीलदार श्री शिव कंवर, नोडल अधिकारी श्रीमती केश्वरी देवांगन से संपर्क किया और उन्हें ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) में विशेष टीकाकरण शिविर लगाने का अनुरोध किया। जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए यहां टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमर्दा के स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री गिरवर पटेल, श्रीमती लता देवांगन द्वारा टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। कुमारी समृद्धि यादव ने टीकाकरण के बाद कहा कि मैं खो-खो की राष्ट्रीय खिलाड़ी हूं। खेल के सिलसिले में मुझे हमेशा अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है। टीका लगने के पश्चात मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। कुमारी ऐश्वर्या यादव ने बताया कि डोंगरगांव कॉलेज में एमए के विद्यार्थी है और अब टीकाकरण के बाद निर्भीक होकर परीक्षा की तैयारी करेंगे। खिलाड़ी कुमारी प्रीति पटेल ने अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि मैं खो-खो की इंडिया टीम कैम्प में शामिल होते रहती हूं। आज टीकाकरण के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं अपने खेल को निखारने का प्रयास करूंगी। श्री हसदेव साहू ने कहा कि मैं रोजगार गारंटी कार्य में मेट के रूप में कार्यकर्ता हूं और मुझे लोगों के बीच जाकर कार्य करना पड़ता है। टीकाकरण के पश्चात मैं निर्भीक होकर कार्य करूंगा।
इस अवसर पर सरपंच भगवानी राम भंडारी, सचिव भूषण भरत, शिक्षक राम पटेल, यामिनी साहू, रोजगार सहायक मुकेश साहू, इंजीनियर हेमलता बघमरिया, चंद्रशेखर धु्रव, श्रीमती दामिनी साहू, श्रीमती रूखमनी साहू उपस्थित थे। गांव में सर्वे कार्य मेट चंदन यादव, असदेव साहू, ऐश्वर्या यादव, संतोषी निषाद, मितानिन कौशिल्या, लक्ष्मी निषाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मधुरानी शुक्ला, श्रीमती द्रौपती ठाकुर, पंच कामता साहू, मोहन गोर्रा, समीर शुक्ला, श्रीमती सीमा शुक्ला, नरेश शुक्ला, श्री विष्णु राम कुलदीप, सुकांत राम यादव, ओमकार चंद्रवंशी, टीकम गोर्रा, चन्द्रभान गोर्रा, छगन राम मेरिया, शुभम शुक्ला, विक्रांत शुक्ला, मुकेश गंधर्व, यशवंत साहू, दाऊ निर्मलकर द्वारा सर्वे का कार्य किया गया।

नई दिल्ली / शौर्यपथ /वॉशिंगटन अमेरिका में रविवार को एक और मास शूटिंग की घटना हुई है, जिसमें कुल सात लोगों की मौत हुई है. यूएस पुलिस ने बताया कि…
नई दिल्ली / शौर्यपथ / हाल ही में सम्पन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)