Print this page

जिले के चार पर्वतारोहियों ने 20 हजार फीट की ऊंचाई पर चढ़कर फहराया तिरंगा Featured

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिले के ग्रामीण अंचलों से आज भी ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्होंने काबिलियत का लोहा प्रदेश जिले के साथ देश में भी लोहा मनवाने से पीछे नहीं रहने वाले ऐसे ही ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं ने अपने जुनून और जिले का नाम रोशन करने के लिए 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश की यूनाम चोटी पर चढ़कर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीय ध्वज को फहराकर जिला का नाम रौशन किया है, जो हिमाचल प्रदेश से रविवार देर शाम को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में पहुंचे, जहां पर्वतारोही चिचोला से चंद्रशेखर जादौन, बापुटोला से कुमारी विभा धनकर, चिद्दो से कुमारी गुंजा सिन्हा, चिखली राजनांदगांव से कुमारी दीपशिखा सिन्हा सभी का नगरवासियों ने बड़ी धूमधाम से फुलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
चंद्रशेखर जादौन को नगरवासियों ने रेलवे स्टेशन डोंगरगढ़ के प्लेटफार्म से कंधे पर उठाकर बाहर तक डोल की थाप पर थिरकते हुए पहुंचाया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ