Print this page

केरल में 24 घंटे में बढ़े कोविड के 30% मामले, राज्य सरकार ने ओणम को बताया कारण

केरल / शौर्यपथ / केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले 24 घंटों में लगभग 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. एक दिन में 31,000 से अधिक संक्रमित मिले हैं. राज्य सरकार ने इस बढ़ोत्तरी के लिए 'ओणम' को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य में 19.03 प्रतिशत की पॉजीटिविटी रेट के साथ 215 मौतें दर्ज की गई हैं.
राज्य में बुधवार को कोविड के 31,445 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई जबकि कोविड से मौत का आंकड़ा 19,972 हो गया.
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एर्नाकुलम जिले में सर्वाधिक 4,048 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद त्रिशूर (3,865), कोझीकोड (3,680), मलप्पुरम (3,502), पलक्कड़ (2,562), कोल्लम (2,479), कोट्टायम (2,050), कन्नूर (1,930) अलाप्पुझा (1,874), तिरुवनंतपुरम (1,700), इडुक्की (1,166) पठानमथिट्टा (1,008) और वायनाड (962) हैं.
ये बढ़े हुए मामले तब आए हैं, जब एक दिन पहले ही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने अगले चार हफ्तों तक "सतर्कता" बढ़ाने का आह्वान किया था. ओणम त्योहार के दौरान सार्वजनिक समारोहों का जोखिम अगले 7-10 दिनों में दिखाई देने की उम्मीद है, खासकर अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट का प्रसार होने का खतरा है. केरल में 21 अगस्त को ओणम मनाया गया था.
राज्य सरकार ने संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए सघन स्क्रीनिंग कार्यक्रम की घोषणा की है. स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि ओणम त्योहार के बाद राज्य में जांच के मामलों में संक्रमण दर (टीपीआर) 20 प्रतिशत से अधिक हो सकती है तथा संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे.
पिछली बार केरल में 20 मई को एक दिन में संक्रमण के मामले 30,000 के पार चले गये थे और उस दिन 30,491 नये कोविड-19 रोगियों का पता चला था.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ