हरदा / शौर्यपथ /ये वीडियो एमपी के हरदा का जिले का है, जिसमें रेलवे स्टेशन के पास की लाइनअप ट्रैक पर काम होने के कारण टावर वैगन खड़ी थी। उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण बैगन रिवर्स नहीं जा पा रही थी।
मध्य प्रदेश से एक गजब का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। दरअसल, वीडियो में कुछ लोग किसी बस या कार को नहीं बल्कि ट्रेन को धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो एमपी के हरदा का जिले का है, जिसमें रेलवे स्टेशन के पास की लाइनअप ट्रैक पर काम होने के कारण टावर वैगन खड़ी थी।
उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण बैगन रिवर्स नहीं जा पा रही थी। इसी बीच इटारसी से पवन एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, लेकिन टावर वैगन खड़ी होने से उसे कुछ दूर पहले ही रोक लिया गया। जिसके बाद कुछ मजदूरों को बुलाकर ट्रेन को धक्का दिया जाने लगा। इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लोग जमकर मजे ले रहे हैं। एक टि्वटर यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कार में धक्का लगाते लोग अक्सर मिल जाते हैं, लेकिन ट्रेन में धक्का लगाते हुए लोग शायद पहली बार देखे होंगे आपने। वीडियो मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी स्टेशन क्षेत्र का है।
अभिनव पांडे नाम के ट्वीटर यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि डीजल से चलती है क्या? एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि चाचा अब इससे ज्यादा विकास तो होने से रहा? @kgias2468 से लिखा गया कि यह नया भारत है, क्योंकि पिछले 70 साल से भी या नहीं हुआ था। एक टि्वटर हैंडल से हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया गया कि लगता है 2021 में ही बुलेट ट्रेन स्टार्ट हो जाएगी।
मेनिका चौधरी नाम की ट्विटर यूजर मजा लेते हुए लिखती हैं कि हौसले बुलंद होने चाहिए। ट्रेन में क्या प्लेन में भी धक्का लगा दे हम। एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि इस तरह का आलम रहा तो एक दिन हवाई जहाज को भी पतंग की तरह उड़ाते हुए लोग नजर आएंगे। @hemantkumarnews ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि लो अब ट्रेन को भी धक्के मारो… देश की इस रेल को यहां तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद मोदी।
एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि कभी आपने किसी ट्रेन को धक्का लगाया है या फिर ट्रेन को धक्का लगाते देखा है? नहीं देखा है तो यह वीडियो देख लो।@sachin_31sagar टि्वटर हैंडल से मजा लेते हुए लिखा गया कि कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे देश में?