Print this page

कोरोना से मौतों को रोकने में पहला टीका 96.6% प्रभावी, दोनों डोज की प्रभावशीलता 97.5% : केंद्र सरकार

नई दिल्‍ली / एजेंसी / देश मे पिछले 24 घंटों में 43 हज़ार से ज्यादा कोरोना केस रिपोर्ट हुए है, उसमें से 32 हज़ार के करीब केस केरल राज्‍य से हैं. पिछले हफ्ते सामने आए केस में 68.59% केरल से रिपोर्ट हुए थे. यह जानकारी केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी. उन्‍होंने कहा कि हम अभी दूसरी लहर के बीच है, अभी ये खत्म नहीं हुई है. देश के 38 जिलों में अभी भी 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं, 30 जून को ऐसे 108 जिले थे. ऐसी जगहों पर जहां केस आ रहे है . उसमें गिरावट आई है.
राजेश भूषण ने कहा कि एक्टिव केस बीच में कम हुए थे, फिर बढ़े लेकन अब घट रहे हैं.देश मे एक ही राज्य है केरल जहां कुल एक्टिव केस का 61% है और एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं जबकि 50 हज़ार से एक लाख के बीच एक्टिव केस सिर्फ एक राज्य, महाराष्ट्र में हैं.10 हज़ार से 50 हज़ार के बीच एक्टिव केस इस समय 4 राज्य में है और 10 हज़ार से कम एक्टिव केस 30 राज्‍यों में हैं. उन्‍होंने बताया कि 35 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10% ज्यादा है. वैक्‍सीनेशन को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने बताया कि 18 साल से ज्यादा उम्र के 58% लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 18% लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है.आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि मृत्‍य दर को रोकने में वैक्‍सीन की एक डोज की प्रभावशीलता 96.6% तक है जो दो डोज के बाद 97.5% तक बढ़ जाती है.
देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 43, 263 नए केस सामने आए जबकि 338 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,93,614 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 97.48% पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 40,567 लोग कोरोना से ठीक हुए. जबकि कुल की बात करें तो
3,23,04,618 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.43% है जो कि पिछले 76 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.38% है जो कि पिछले 10 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 8651701 वैक्सीनेशन हुआ. वहीं अब तक कुल 71.65 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ