नई दिल्ली/एजेंसी/ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल शनिवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे. इस दौरान वे उत्तर प्रदेश लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की नई इमारत की नींव भी रखेंगे. पिछले तीन महीनों में राष्ट्रपति का उत्तर प्रदेश का यह तीसरा दौरा होगा. इससे पहले राष्ट्रपति जून में कानपुर और अगस्त में अयोध्या के दौरे पर गए थे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर यात्रा में अपने गांव का दौरा किया था और बचपन के मित्रों से मिले थे. अयोध्या में राम लला के दर्शन किए थे. वे राम लला का दर्शन करने वाले पहले राष्ट्रपति हैं. उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों में चुनाव है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर के ही रहने वाले हैं. ऐसे में विपक्ष ने चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रपति के उत्तर प्रदेश दौरों पर सवाल उठाए हैं.
राष्ट्रपति के यूपी में दौरों के लेकर सपा और कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा था. भाजपा के विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के दौरे का जिक्र करते हुए राज्य में सत्ताधारी पार्टी पर चुनावी फायदा उठाने का आरोप लगाया था.