Print this page

बड़ी खबर : इस राज्‍य में 24 घंटों में सामने आए 1055 नए मामले

आइजोल / एजेंसी / मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,055 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,026 हो गई जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 231 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.नये संक्रमितों में 185 बच्चे भी शामिल हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं.मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान 9,799 नमूनों की कोविड-19 जांच से नए मरीजों का पता चलाया गया जिससे संक्रमण की दर बढ़कर 10.77 प्रतिशत हो गई.
इससे पहले मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,061 नये मामले सामने आए थे. राज्य में बुधवार को नये मामलों की संख्या 1,214 रही थी जबकि मंगलवार को प्रदेश में संक्रमण के 1,468 नये मामले दर्ज किए गए.संक्रमण के नये मामलों में राजधानी आइजोल में सर्वाधिक 570 नये मामले सामने आए. इसके बाद लवंगतलाई में 115 और कोलासिब में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नये मामले दर्ज किए गए.मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,440 हो गयी है. मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 917 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 56,355 हो गयी.
अधिकारी के मुताबिक संक्रमण से ठीक होने की दर 81.64 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 9.49 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के अनुसार बृहस्पतिवार तक 6.62 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 2.87 लाख लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ