नई दिल्ली । शौर्यपथ । तमिलनाडु । हाल ही में सम्पन्न तमिलनाडु के ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को करारा झटका लगा है। यहां पर भाजपा के एक उम्मीदवार को केवल एक ही वोट मिला, जबकि उनके अपने घर में ही पांच मतदाता हैं।
कोयंबटूर जिले के पेरियानाइकनपालयम संघ में वार्ड सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ने वाले डी कार्तिक को केवल एक वोट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर पर सिंगल वोट बीजेपी हैशटैग #Single_Vote_BJP के साथ उनकी हंसी उड़ाई जा रही है।