नई दिल्ली / एजेंसी /कांग्रेस कार्यसमिति की शनिवार सुबह 10 बजे अहम बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव पर कोई फैसला हो सकता है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में किसी भी अनुशासनात्मक कार्यवाही पर कोई चर्चा होने की संभावना नहीं है. लेकिन यूपी समेत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निश्चित तौर पर चर्चा होने के आसार हैं. साथ ही पार्टी में सभी धड़ों को एकजुट होने की जरूरत पर जोर होगा. सूत्रों ने निजी चेनल को बताया कि कांग्रेस की इस शीर्ष निर्णय लेने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठनात्मक चुनावों को हरी झंडी दी जा सकती है. इसमें अध्यक्ष पद के लिए अंतरिम चुनाव की बजाय पूर्णकालिक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव शामिल है.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं. कांग्रेस कार्यसमिति की शनिवार को सुबह 10 बजे अहम बैठक होने वाली है.बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव पर कोई फैसला हो सकता है. माना जा रहा है कि जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सदस्यता की चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने के आसार हैं.
इस निर्णय पर सीडब्ल्यूसी की बैठक में मुहर लगने की संभावना है. पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 (G-23) में शामिल गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा ने पार्टी में आंतरिक चुनाव का मुद्दा उठाया था. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्यसमिति के ज्यादातर सदस्यों का मत है कि सदस्यता अभियान चलाया जाए और जमीनी स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव कराए जाएं. इसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूर्णकालिक चुनाव शामिल है. अगले साल 2022 में यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव होने हैं.
कई नेताओं का मानना है कि पार्टी का फोकस कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की बजाय इन राज्यों में चुनाव जीतने पर होना चाहिए. गौरतलब है कि कांग्रेस की आंतरिक कलह पिछले साल उस वक्त सतह पर आ गई थी, जब जी-23 नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था. इसमें पार्टी में व्यापक बदलाव की बात कही गई थी और इन नेताओं ने "मुखर और प्रभावी नेतृत्व" की मांग उठाई थी. उसके बाद से कई नेता गांधी परिवार को यह याद दिला चुके हैं कि जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुई है.
वहीं कांग्रेस पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक संकट का सामना कर रही है. कांग्रेस पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, सुष्मिता देव और लुइजिन्हो फलेरियो जैसे नेताओं का साथ भी खो चुकी है. यह पलायन कांग्रेस के युवा नेताओं में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद शुरू हुआ था. ज्योतिरादित्य को राहुल गांधी का बेहद करीबी नेता माना जाता था. राजस्थान कांग्रेस में भी सचिन पायलट की बगावत और पार्टी में दोबारा लौटने के बावजूद सब कुछ सामान्य की कवायद जारी है. छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की मांग ने भी पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
कांग्रेस कार्यसमिति बैठक की हलचल :
सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू, सोनिया-राहुल समेत बड़े नेता पहुंचे
कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय पर शुरू हुई. बैठक में हिस्सा लेने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य बड़े नेता पहुंचे हैं. कुल 57 सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने पहुंचीं सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची हैं. 10 बजे मीटिंग शुरू होगी. इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेता भी शामिल होंगे.
प्रियंका गांधी सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने पहुंचीं
प्रियंका गांधी सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने पहुंच गई हैं. तीन मुख्यमंत्रियों के साथ इस मीटिंग के लिए कुल 57 सदस्यों को न्योता भेजा गया है.
कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक आज, विधानसभा चुनाव के पहले अहम बैठक
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा समेत कई राज्यों में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश का चुनाव है, जहां कांग्रेस बेहद आक्रामक है.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सांगठनिक चुनाव पर होगी चर्चा
कांग्रेस कार्यसमिति के ज्यादातर सदस्य इस बात के पक्ष में हैं कि जमीनी स्तर से लेकर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएं. इसको लेकर कोई निर्णय़ बैठक में हो सकता है.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के असंतुष्ट धड़े जी-23 के कई नेता भी शामिल होंगे. गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा जैसे असंतुष्ट नेता कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव की लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं.
कांग्रेस में आतंरिक कलह को लेकर चिंता के बीच आज CWC बैठक
कांग्रेस कार्यसमिति की यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब पार्टी कई राज्यों में आंतरिक कलह से जूझ रही है. पंजाब कांग्रेस में अंर्तकलह थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में भी नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर लगातार सुगबुगाहट है. गोवा समेत कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी है.
सीडब्ल्यूसी की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम
सीडब्ल्यूसी की बैठक को यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम माना जा रहा है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस काफी उम्मीद लगाए हैं. लखीमपुर कांडको लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी सोनिया गांधी होंगी शामिल
कांग्रेस कार्यसमिति की इस बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , प्रियंका गांधी समेत कई महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे.
कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक आज, पार्टी अध्यक्ष चुनाव पर हो सकता है निर्णय
कांग्रेस कार्यसमिति की आज होने वाली बैठक की जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है. इसमें संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा हो सक