कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए लॉकडाउन में क़रीब 50 दिनों तक बंद रही रेल सेवा सीमित रूप में बहाल हो रही है. मंगलवार से सरकार ने यात्री ट्रेनें चलाने का फ़ैसला किया है और इसके लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी.सोमवार को टिकट बुकिंग में काफ़ी मारामारी दिखी और कुछ मिनटों में ही कई रूट की ट्रेनें भर गई. कुछ रूट पर अगले पांच दिन के लिए भी टिकट नहीं हैं.रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेनों का समय और उन स्टेशनों की जानकारी दी गई है जहां ये ट्रेनें रुकेंगी. एक नज़र में देखिए सभी ट्रेनों का समय और स्टॉपेज वाले स्टेशन- ट्रेन नंबर: 02301- हावड़ा से नई दिल्ली, प्रस्थान समय: शाम 05:05 (प्रतिदिन)ट्रेन नंबर: 02302- नई दिल्ली से हावड़ा, प्रस्थान समय: शाम 4:55 (प्रतिदिन)स्टॉपेज़: आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल ट्रेन नंबर: 02951- मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: शाम 05:30 बजे (प्रतिदिन)ट्रेन नंबर: 02952- नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल, प्रस्थान का समय: शाम 04:55 बजे (प्रतिदिन)स्टॉपेज़: सूरत, वडोदरा, रतलाम और कोटा ट्रेन नंबर: 02957 - अहमदाबाद से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: शाम 06:20 बजे (प्रतिदिन) ट्रेन नंबर: 02958 - नई दिल्ली से अहमदाबाद, प्रस्थान का समय: शाम 08:25 बजे (प्रतिदिन)स्टॉपेज़: पालनपुर, अबु रोड, जयपुर और गुड़गांव ट्रेन नंबर: 02309 - राजेंद्र नगर से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: शाम 07:20 बजे (प्रतिदिन)ट्रेन नंबर: 02310 - नई दिल्ली से राजेंद्र नगर, प्रस्थान का समय: शाम 05:15 बजे (प्रतिदिन)स्टॉपेज़: पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल जंक्शन ट्रेन नंबर: 02691 - बेंगलुरू से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: शाम साढ़े आठ बजे (प्रतिदिन) ट्रेन नंबर: 02692 - नई दिल्ली से बेंगलुरू, प्रस्थान का समय: रात 09:15 बजे (प्रतिदिन)स्टॉपेज़: अनंतपुर, गुंतकल जंक्शन, सिकंदराबाद जंक्शन, नागपुर, भोपाल जंक्शन और झांसी जंक्शन ट्रेन नंबर: 02424 - नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, प्रस्थान का समय: शाम 04:45 बजे (प्रतिदिन) ट्रेन नंबर: 02423 - डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: रात 09:10 बजे (प्रतिदिन)स्टॉपेज़: दीमापुर, लुमडिंग जंक्शन, गुवाहाटी, कोकराझार, मरियानी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल ट्रेन नंबर: 02442 - नई दिल्ली से बिलासपुर, प्रस्थान का समय: शाम 4 बजे (मंगलवार और शनिवार)ट्रेन नंबर: 02441- बिलासपुर से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: दोपहर 02:40 बजे (सोमवार और गुरुवार)स्टॉपेज़: रायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल और झांसी ट्रेन नंबर: 02823 - भुवनेश्वर से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: सुबह 10 बजे (प्रतिदिन) ट्रेन नंबर: 02824 - नई दिल्ली से भुवनेश्वर, प्रस्थान का समय: शाम 05:05 बजे (प्रतिदिन)स्टॉपेज़: बालासोर, हिजली (खड़गपुर), टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीन दयाल जंक्शन और कानुपर सेंट्रल ट्रेन नंबर: 02425 - नई दिल्ली से जम्मू तवी, प्रस्थान का समय: रात 09:10 बजे (प्रतिदिन)ट्रेन नंबर: 02426 - जम्मू तवी से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: शाम 08:10 बजे (प्रतिदिन)स्टॉपेज़: लुधियाना ट्रेन नंबर: 02434 - नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल, प्रस्थान का समय: शाम 4 बजे (बुधवार और शुक्रवार)ट्रेन नंबर: 02433 - चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: 06:35 बजे (शुक्रवार और रविवार)स्टॉपेज़: विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी और आगरा ट्रेन नंबर: 02454 - नई दिल्ली से रांची, प्रस्थान का समय: दोपहर 03:30 बजे (बुधवार और शनिवार)ट्रेन नंबर: 02453 - रांची से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: शाम 05:40 बजे, (गुरुवार और रविवार)स्टॉपेज़: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल ट्रेन नंबर: 02414 - नई दिल्ली से मडगांव, प्रस्थान का समय: सुबह 11:25 बजे (शुक्रवार और शनिवार) ट्रेन नंबर: 02413 - मडगांव से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: सुबह साढ़े दस बजे (सोमवार और रविवार)स्टॉपेज़: रत्नागिरी, पनवेल, सूरत, वडोदरा जंक्शन और कोटा जंक्शन ट्रेन नंबर: 02438 - नई दिल्ली से सिकंदराबाद, प्रस्थान का समय: शाम 4 बजे 90 (रविवार) ट्रेन नंबर: 02437 - सिकंदराबाद से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: दोपहर 01:15 बजे (बुधवार)स्टॉपेज़: नागपुर, भोपाल और झांसी जंक्शन ट्रेन नंबर: 02432 - नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, प्रस्थान का समय: सुबह 11:25 बजे (मंगलवार, बुधवार और रविवार) ट्रेन नंबर: 02431 - तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: शाम 07:45 बजे (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार)स्टॉपेज़: एर्नाकुलम जंक्शन, कोझिकोड, मंगलोर, मडगांव, पनवेल, वडोदरा और कोटा ट्रेन नंबर: 02501 - अगरतला से नई दिल्ली, प्रस्थान का समय: शाम सात बजे (सोमवार)ट्रेन नंबर: 02502 - दिल्ली से अगरतला, प्रस्थान का समय: शाम 07:50 बजे (बुधवार)स्टॉपेज़: बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, कोकराझार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल ट्रेनों में किराया मंगलवार से शुरू होने वाली ट्रेन यात्रा के लिए रेलवे की तरफ़ से अब ट्रेन चलने, किराए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पर एक नया सर्कुलर भी जारी किया गया है. आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल ने इस सर्कुलर की मुख्य बातें बीबीसी से साझा की है. उनके मुताबिक़, ये 15 जोड़ी ट्रेनें राजधानी होंगी, और जो किराया इस रूट पर पहले लगता था, वही इस बार भी लागू होगा. लेकिन केटरिंग के चार्ज नहीं लगेंगे. आपको बता दें, लॉकडाउन के पहले तक राजधानी ट्रेनों में 'डायनेमिक प्राइसिंग' लागू होता था यानी जैसे-जैसे सीटें भरती जाएंगी, किराया बढ़ता जाएगा. केटरिंग के लिए पानी और कुछ पैकेज्ड फूड ट्रेन में पैसे देकर यात्री ख़रीद सकेंगे. इन ट्रेनों में रास्ते में बेड रोल नहीं दिया जाएगा. एक ट्रेन में राजधानी की ही तरह 1 AC, 2AC, 3AC के कोच होंगे. 1 AC और 2AC में सोशल डिस्टेंसिंग की दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन 3AC पर फ़िलहाल स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि वो 72 सीटों वाली होगी या नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में भी 1200 की जगह अब 1700 यात्री ले जाने की बात हो रही है. नए नियमों के मुताबिक: ट्रेनों में सीट बुकिंग 7 दिन पहले ही हो पाएगी तत्काल बुकिंग नहीं होगी RAC टिकट भी नहीं मिलेगा एजेंट टिकट बुक नहीं करा पाएंगे यात्रियों को स्टेशन 90 मिनट पहले पहुंचना होगा ट्रेन चलने के 24 घंटे के पहले तक टिकट कैंसिल की अनुमति होगी. स्टेशन आने और जाने की सुविधा कैसे मिलेगी? ट्रेन चलाने के लेकर, फ़ैसले के बाद हर तरफ सवाल यही था कि लोग घर से स्टेशन और स्टेशन से घर तक कैसे पहुंचेंगे. इसको लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है. ट्रेन की कंफ़र्म टिकट दिखाने के बाद लोगों और ड्राइवर को स्टेशन से घर और घर से स्टेशन जाने के लिए सुविधा दी जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग कैसे करेगी सरकार? स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. यात्रा करने वालों को स्टेशन पर सैनिटाइजर दिया जाएगा. और यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान पैसेंजर को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्टेशन पर उतरने के बाद, जिस राज्य में ट्रेन पहुंचेगी, वहां की राज्य सरकारों ने जो नियम बनाएं हैं, यात्रियों को उन सभी नियमों का पालन करना होगा. मसलन अगर राज्य सरकार क्वारंटीन में यात्रियों को भेजना चाहे या फिर होम आइसोलेशन की बात कहे, तो यात्रियों को वो दिशा निर्देश पालन करने ही होंगे. इमेज कॉपीरइटTWITTER/PIYUSH GOYAL मज़दूरों के लिए अलग ट्रेन रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि दूसरे राज्यों में फँसे मज़दूरों के लिए आगे भी श्रमिक ट्रेंने चलती रहेंगी. रेलवे प्रशासन के मुताबिक़ सोमवार सुबह तक 468 श्रमिक ट्रेनें चलाई जा चुकी है. तकरीबन 4 लाख मज़दूरों को सरकार अपने घर पहुँचा चुकी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को ट्वीट पर जानकारी दी थी कि 300 और श्रमिक स्पेशल चलाने की योजना है. राज्य सरकारों की मांग पर ऐसा किया जा रहा है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार सुबह ही सभी राज्यों के गृह सचिवों को चिट्टठी लिख कर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में राज्य सरकारों को रेल मंत्रालय से सहयोग करने की बात की है.