नई दिल्ली। शौर्यपथ । महाराष्ट्र के दहिसर में आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और पार्टी प्रवक्ता शीतल मात्रे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. हलांकि विधायक प्रकाश सुर्वे के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने सुर्वे के छवि को खराब करने के लिए इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इंटरनेट पर अपलोड किया गया है.
बता दें कि इंटरनेट पर वीडियो वायरल होते ही शनिवार की रात दहिसर थाने में आईपीसी की धारा 354, 509, 500, 34 और 67 एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही दो की गिरफ्तारी भी हुई है. जिसकी पहचान 26 वर्षीय मानस कुमार और 45 वर्षीय अशोक मिश्रा के रूप में हुई है.
(एजेंसी)