नई दिल्ली । शौर्यपथ । सांसद को अमान्य करने की बातें हैं पहले भी हुई थी हाल ही में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता को अयोग्य करार दिया गया और उनकी सांसदी चली गई । पूर्व में भी लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सांसदी और लोकसभा सदस्यता बुधवार को बहाल कर दी गई. कवरत्ती की एक सत्र अदालत ने हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी ठहराते हुए उन्हें 10 साल के कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद लोकसभा ने नोटिफिकेशन जारी करके उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी । लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल हो गई है.