प्रज्वल पर यौन उत्पीडन का मामला दर्ज , विपक्ष हुआ हमलावार
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ सात महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली / एजेंसी / चुनावी गर्मी में कर्नाटक सेक्स स्केंडल का मामला राजनितिक पारा को और बढ़ा दिया . एनडीए का हिस्सा रहे जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल मामले के कारण कही ना कही भाजपा बेक फुट पर आ गई . स्कैंडल के उजागर होते ही विपक्ष का हमला तेज हो गया . मामले के खुलासे के बाद आनन फानन में जेडीएस ने भले ही प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित कर दिया है किन्तु चुनावी पर्व में सात चरणों के मतदान प्रक्रिया में अभी पांच चरण बचे है ऐसे में एनडीए के घटक दल के सांसद की इस मामले में संलिप्तता के करण विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है . इस मुद्दे पर एक तरफ एनडीए बेक फुट पर आ गई वही महिलाओ के सम्मान और रक्षा के बड़े बड़े वादे इस मामले के खुलासे के बाद एनडीए के घटक दलों के लिए परेशानिया बढ़ाने का काम कर दिया .
इसी बिच कथित सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने भी अब मामले में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक्स कर कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। उन्होंने लिखा कि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, मेरे वकील के माध्यम से मेरे पास सीआईडी बेंगलुरु है। सत्य की जल्द ही जीत होगी। प्रज्वल रेवन्ना ने 18 अप्रैल के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह पोस्ट की है।
बता दें कि आज ही कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने की मांग भी की थी। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आपको तो जानकारी होगी ही कि हासन लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद पर किस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी जांच चल रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम से गुजारिश की है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रज्ज्वल रेवन्ना के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को रद्द करके उन्हें तुरंत स्वदेश बुलाया जाया। सिद्धारमैया ने पत्र में लिखा है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ सात महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई है, जो मामले की जांच में दिन रात जुटी है, लेकिन पूछताछ के लिए रेवन्ना मौजूद नहीं है। अत: यह अति आवश्यक है कि वे स्वदेश लौटें ताकि जांच सही तरीके से हो।
महिला कुक ने दर्ज कराई थी एफआईआर
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना के घर पर काम करने वाली महिला कुक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें यौन उत्पीड़न की बात कही गई थी। इस एफआईआर के दर्ज होने के बाद पिता एचडी रेवन्ना और उनके पुत्र प्रज्वल रेवन्ना पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए (यौन शोषण), 354डी (पीछा करना), 506 (धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद कहा जा रहा है कि प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर फरार हैं।
महिलाओं के साथ वीभत्स अपराध पर भी PM चुप…रेवन्ना मामले पर बोले राहुल गांधी
कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. इस मुद्दे पर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया कि कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी ने चुप्पी साध ली है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. इस मुद्दे पर विपक्ष जेडीएस और बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को कहा, कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी ने चुप्पी साध ली है. क्या मोदी के राजनीतिक परिवार का हिस्सा होना अपराधियों के लिए सुरक्षा की गारंटी है.
ओवैसी बोले, मोदी गए और उनके लिए वोट मांगे
ओवैसी ने आरोप लगाया, प्रज्वल ने बेबस और अबला असहाय महिलाओं के 2000 वीडियो बनाए... मोदी गए और उनके लिए वोट मांगे। तमाशा यह है कि जब वीडियो सामने आए तो वह (रेवन्ना) रातों-रात जर्मनी भाग गए। ओवैसी ने कहा, प्रधानमंत्री आपके पास खुफिया विभाग है। आपके पास रॉ है। आपके पास सब कुछ है। आप जानते हैं कि यह आदमी (प्रज्वल) बदनाम है। गंदा है। वह इंसान कहलाने लायक भी नहीं है। फिर भी आप उनके लिए वोट मांगने गए।
हाल के दिनों में कर्नाटक के हासन जिले में सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना के शामिल होने वाली कई वीडियो क्लिप हाल के दिनों में सामने आई हैं। ओवैसी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी नारी शक्ति के बारे में बात करते हैं और मुस्लिम महिलाओं का भाई होने का दावा करते हैं। ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा, लेकिन हमें ऐसा भाई नहीं चाहिए।
प्रियंका गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करके देश छोड़ने में कैसे कामयाब हो पाए? कलबुर्गी जिले के सेडम शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वालों को बचा रहे हैं. वहीं प्रदेश के सीएम सिद्धरमैया के कार्यालय ने पुलिस के हवाले से एक बयान में कहा है कि प्रज्वल देश छोड़कर जा चुके हैं.
मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
कर्नाटक सरकार ने सांसद द्वारा सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ वीडियो सामने आए हैं. विधायक और पूर्व मंत्री एच. डी. रेवन्ना ने कहा कि वह उनकी और उनके बेटे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की कथित संलिप्तता वाले यौन उत्पीड़न के मामले की जांच से भागने वाले नहीं हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. आपको बता दें कि रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और JDS के संरक्षक एच. डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे हैं. उन्होंने कहा है कि इस पूरे मुद्दे के पीछे ‘राजनीति’ है.