नई दिल्ली / एजेंसी / निर्वाचन आयोग ने अपने प्रेस नोट दिनांक 16 मार्च, 2024 के जरिए लोक सभा के लिए आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया था। इसके अनुसार, तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल, 2024 को अधिसूचना जारी की थी और 7 मई, 2024 को मतदान दिवस के रूप में नियत किया था।
जम्मू एवं कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों से जम्मू एवं कश्मीर के 3- अनंतनाग-राजौरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रचार में बाधा के रूप सामने आ रही और इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को उचित अवसर दिए जाने में बाधा बन रही और मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाली विभिन्न प्रकार की लॉजिस्टिक, संचार और कनेक्टिविटी संबंधी प्राकृतिक रुकावटों के कारण उक्त संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए अनेक अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग ने संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन से प्राप्त रिपोर्ट पर विचार करने के साथ-साथ उक्त संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में विद्यमान जमीनी स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (1951 का 43) की धारा 56 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, एतद्वारा चल रहे लोक सभा के आम चुनाव, 2024 के संबंध में उक्त संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की तारीख में संशोधन करने का निर्णय लेते हुए नई तारीख की घोषणा की जिसके अनुसार अनंतनाग-राजौरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे चरण में ०७ मई २०२४ को होने वाले मतदान की संशोधित तारीख २५ मई २०२४ को ०६ वे चरण में होगी .निर्वाचन आयोग द्वारा यह संशोधित आदेश ३० अप्रैल २०२४ को दिया गया .