Print this page

"मोदी का परिवार"से ताकत मिली, अब सोशल मीडिया से हटा सकते हैं-पीएम मोदी की भावक अपील

  • Ad Content 1

 नई दिल्ली / एजेंसी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मोदी का परिवारÓ टैग लाइन को लेकर बड़ी बात कही है. पीएम ने कहा कि 'मोदी का परिवारÓ टैग लाइन से हमें बहुत ताकत मिली. इसके लिए मैं भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपने सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवारÓ हटा सकते हैं. डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है.
  पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि चुनाव अभियान के समय पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवारÓ का परिवार जोड़ा था. इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है. जनता ने हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है.
  'हटा सकते हैं मोदी का परिवारÓ
   आगे कहा कि हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि अब वो अपने सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवारÓ हटा दें. डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है.
लालू यादव के व्यक्तिगत हमले के बाद चला था ट्रेंड
   बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में हुई एक रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधा था. आरजेडी प्रमुख ने परिवार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला भी बोला था. लालू के हमले के बाद बीजेपी नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में 'मोदी का परिवारÓ जोड़ लिया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चला था. बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने लालू यादव के बयान की निंदा भी की थी.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ