Print this page

भारतीय लघु फिल्म अनुजा ऑस्कर 2025 के लिए नामांकित

    नई दिल्ल्ली /एजेंसी / भारतीय लघु फिल्‍म अनुजा ने ऑस्‍कर 2025 में सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म- लाइव एक्‍शन श्रेणी में नामांकन हासिल कर महत्‍वपूर्ण उपलब्धि प्राप्‍त की है। अनुजा फिल्‍म का निर्देशन एडम जे. ग्रेव्‍स और सुचित्रा मट्टई ने किया है।
  अनुजा फिल्‍म नौ साल की एक लड़की की कहानी है, जो अपनी बहन पलक के साथ जीवन के परिवर्तनकारी अवसरों का सामना करती हैं। यह दुनियाभर में लड़कियों के संघर्ष को दर्शाने वाली फिल्‍म है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ