Print this page

जहरीली शराब पीने से 6 से अधिक लोगों की मौत..

  • Ad Content 1

नवादा / शौर्यपथ / बिहार के नवादा जिले के सदर प्रखंड के भदौनी पंचायत के गोंदापुर और खरीदीविगहा गांव में पिछले 48 घंटे के भीतर छह से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि सात लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, जिन्हें पटना रेफर किया गया है. मौत के कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि मृतक शक्ति सिंह के परिजन ने बताया कि जहरीली शराब पीने के कारण उनके परिजन की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि कल शाम सोए उसके बाद नहीं उठे.
भदौनी पंचायत की मुखिया आब्दा आजमी और राजद के पूर्व नेता प्रिंस तमन्ना ने कहा कि दो दिनों के भीतर जहरीली शराब पीने के कारण कई लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रूपए और उनके आश्रित को नौकरी देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से मौत हुई है. अवैध ढंग से खुले आम जहरीली शराब की बिक्री होती रही है, जिसके चलते लोगों की जान गई है.
भदौनी पंचायत के गोंदापुर निवासी अजय यादव, रामदेव यादव, लोहा सिंह, शक्ति सिंह, शैलेंद्र यादव, टमाटर कुमार गुप्ता की मौत होने की सूचना है, जबकि सात से अधिक लोग बीमार हैं, जिन्हें पटना भेजा गया है. हालांकि अधिकतर मृतक के परिजन बोलने से परहेज कर रहे हैं, हालांकि सदर अस्पताल में किसी पीड़ित को नहीं दाखिल कराया गया है. वहीं, पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रही है.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ