Print this page

मौसम ने तोडा दादा का सपना हेलीकाप्टर की जगह रथ में निकली बारात Featured

  • Ad Content 1

मुंगेली / शौर्यपथ / लोरमी ब्लॉक लिटिया पंचायत ग्राम बेडापार के रमेशवर यादव के दादा बिहारी यादव ने अपने पोते को हैलीकॉप्टर से बरात जाने का सपना देखा था । इन सभी बातो को अपने बेटा अमरनाथ को बताया । बताये हुये बात हमेशा उनके बेटा अमरनाथ के ख्याल मे आता रहता था . पोता बड़ा हुआ और शादी का समय भी आ गया ,जब उनके बेटा की शादी तय हुई तो यह भी तय हो गया की अब पोते की बारात को हेलीकाप्टर में ले जाना है और दादा का सपना पूरा करना है पिता के सपने और बेटे की ख़ुशी के लिए अमरनाथ यादव ने जयपुर की कंपनी से करार भी कर लिया किन्तु कहते है ऊपर वाले की मर्जी के आगे सब फीका .
ऐन बारात जाने के पूर्व मोसम की खराबी कि वजह से दादा का सपना अधूरा रह गया साथ ही उन सभी की आशय भी धूमिल हो गयी जिन्हें आमंत्रित किया गया था बारात में साथ चलने के लिए .
हेलीकाप्टर में बारात जाने का सपना संजोये रिश्तेदारों की आस को भी मौसम की मार झेलनी पड़ी . गाँव में हेलीकाप्टर आने की खबर से आस पास के गाँव में भी कौतुहल था और घर मे खुशी लहर दौड पडी .उमंग बहुत ही ज्यादा देखेने को मिला आसपास के ग्राम के सभी लोग अपने घर ,खेत, चौक,चौराहे, हैलीकॉप्टर आने का इंतजार करते रहे । सभी इस इंतज़ार में थे किन्तु सभी को निराशा ही हुई .
परिवार वाले संपर्क करने पता चला कि अचानक 1 बजे मौसम खराब होने से हैलीकॉप्टर नही आने की खबर मिलते ही घर के सभी लोग मायुसी छा गई । उसके बाद हौसला बढाते हुये । रथ,का इंतजार कर गजे ,बाजे के साथ दुल्हन को लेने रथ से सवार होकर पहुंचे उसके बाद शादी सम्पन्न हुआ .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ