Print this page

गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष बनने पर मन्ना यादव का हुआ आत्मीय स्वागत, मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार, कोसरिया यादव समाज में हर्ष की लहर

  • Ad Content 1

राजनांदगांव।शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में निगम, आयोग व मंडलों में की गई नियुक्ति की घोषित सूची में राजनांदगांव से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता मन्ना लाल यादव को गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इससे पूरे शहर में हर्ष का माहौल तो है ही, छत्तीसगढ़ में यादव समाज के युवा नेतृत्व को जगह मिलने से सामाजिक गलियारों में भी खुशी का माहौल है। वहीं श्री यादव ने आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहंुचकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि, छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय मन्ना लाल यादव ने सफलता के इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किए हैं। वे कहते हैं कि छोटी उम्र में कंधों पर जिम्मेदारी आ जाए तो भी सपने देखने बन्द न करेंç जंदगी चलने का नाम हैए, बस अपने काम को मेहनत और ईमानदारी से करते रहें। साधारण परिवार में जन्मे मन्ना लाल यादव सक्रियता पूर्वक विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। समाजसेवा से लेकर राजनीति में हजारों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। वे राजनीतिक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई, पूर्व जिला महामंत्री युवा कांग्रेस और वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष हैं। गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष बनने पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री का विशेष आभार प्रकट किया है। इस नियुक्ति पर उत्साह के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर श्री यादव का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला और नगर कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव से नारायण यादव, राजेश कुमार यादव, सुंदर यादव, बलि यादव, पूना राम यादव, भीखम यादव, मनु यादव, भोला यादव, हरीश यादव, सुरेश यादव, दिलीप यादव, अर्जुन यादव, वासु देव यादव, विजय यादव, धरम यादव, शिला यादव, सुनीता यादव, राजकुमारी यादव, केसर यादव, निर्मला यादव, राधे यादव, बिज्जू यादव, खेम लाल साहू, रामनाथ पटेल, हिमांशु भाई, संतोष ठाकुर, पिंटू वर्मा व मनीष सहित अन्य समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -----------------

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey