Print this page

रिदम आर ट्यून रिकॉर्ड से रिलीज हुआ“पधारो श्री गणेशा:”

  • Ad Content 1

राजनांदगांव/शौर्यपथ। इस गणेश महोत्सव गणेश चतुर्थी पर चैनल रिदम आर ट्यून रिकॉर्ड्स ने भक्ति गणेश विसर्जन गीत“पधारो श्रीगणेशा:”रिलीज किया है जो स्कॉन वाटिका परिवार गोकुल नगर द्वारा इस गाने के पोस्टर और गाने को रिलीज किया गया है। इस महोत्सव को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की सिंगर अरुणा चावड़ा ने प्यारा सा भक्ति गीत सभी सुनने वाले को समर्पित किया। यह गाना 16 सितंबर को रिदम आर ट्यून रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से हुआ इस गाने को सभी अन्य डिजिटल स्टोर पर रिलीज किया गया है। गीत“पधारो श्री गणेशा:” को बड़ी ही खूबसूरती से गायिका करुणा चावड़ा ने अपनी आवाज दी है और गीत के बोल की सहभागिता आशुतोष झा (आशु आनंद)जो गीतों को लिखने में बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में माहिरहैंउन्होंने इस गीत को लिखा है। बताते चलें कि आशुतोष झा गीतकार और फिल्म पटकथा में अपनी लेखनी के लिए जाने जाते हैं।इस गीत का म्यूजिक राहुल नायक ने दिया है और वीडियो एनिमेशन एडिट अतुल कुमार ने किया है। बताते चलें कि अपने चाहने वालों के लिए अरुणा चावड़ा ने इससे पहले भी कई भक्ति गीत और फिल्मी गीत गा चुके हैं इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उनका गीत“मुरली की धुन”स्वतंत्रता दिवस पर “अमरभारत”“महामाया देवी की आरती” जैसे कई और गाने विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और डिजिटल ऑडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है। उन्होंने कई सारे छत्तीसगढ़ी गीत और कवर गीत भी इससे पहले रिलीज किए हैं। जिससे फैंस को बहुत पसंद किया है। उनका कहना है कि एक सिंगर का व्यक्तित्व उसके गीतों से झलकता है। इसलिए सुरों में एक सच्चाई और सादगी होना काफी आवश्यक है ।साथ ही साथ उन्होंने पूरे स्कॉन वाटिका परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey