धमतरी /शौर्यपथ/
देश के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर जिले में 25 अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 27 अक्टूबर को पुरखा के सुरता थीम पर कलेक्टोरेट में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई जाएगी। इसके अलावा हमर संस्कृति हमर विरासत थीम पर 1947 से अब तक के पुरातात्विक धरोहर/75 वर्ष से अधिक पुराने शासकीय भवनों का दस्तावेजीकरण किया जाएगा।