Print this page

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत : नक्सल प्रभावित ग्राम बांधाटोला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मलाजखंड थाना बिरसा (एमपी) ने मारी बाजी

  • Ad Content 1

मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को हेलमेट पहनाकर किया सम्मानित, यातायात के प्रति किया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान भूत पूर्व सैनिक गिरवरसिंग धुर्वे का  किया गया सम्मान

कवर्धा / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर के निर्देशानुसार, उपपुलिस अधीक्षक अजीत ओगर, थाना प्रभारी राकेश लकड़ा के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 26 अक्टूबर तक कबीरधाम जिला के अंतिम गांव बांधाटोला(अमाखोरा) में पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी की संयुक्त तत्वधान में किया गया। उक्त आयोजन में थाना थाना बिरसा (मध्य प्रदेश ) के नक्सल प्रभावित प्रभावित गांव की 10 टीमों ने भाग लिया तथा जिला राजनांदगांव अंतर्गत साल्हेवारा बकरकट्टा की लगभग 14 गांव की टीम ने भाग लिया और कबीरधाम जिले के थाना रेगाखार लोहारा, सिंघनपूरी अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव के लगभग 25 टीमों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
     प्रदर्शन के आधार पर विजेता टीमों को मुखिया अतिथि श्री प्रभाती मरकाम (जनपत अध्यक्ष प्रतिनिधि)बोड़ला, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लेखराम पंचेसवार,  हंसराज धुर्वे, मेवालाल यादव सरपंच भेलावाटोला, एवनसिंग मरावी पूर्व सरपंच, बिमला धुर्वे, सुनीता धुर्वे, भूतपूर्व सैनिक  गिरवर सिंग धुर्वे, दुवारिका तिलगम सहित पुलिस अधिकारी एएसआई विजय राडेकर द्वारा विजेता टीम प्रथम मलाजखंड थाना बिरसा (एमपी) को  15 हजार 500 रुपए,  दूसरा स्थान बखरीकोनहा थाना बिरसा (एमपी) को 7 हजार 500 और तीसरा स्थान अमाखोरा थाना रेगाखार जिला कबीरधाम  को 5000 को नगद इनाम एवं शील्ड मोमेंटो से सम्मानित किया गया। मैं ऑफ द सीरीज विजेता को हेलमेट प्रदाय किया गया। इस दौरान गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर भूत पूर्व सैनिक गिरवरसिंग धुर्वे का  सम्मान भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा लगातार वनांचल गावो, अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल का आयोजन एवं जन चौपाल लगाकर शैक्षणिक सामग्री, खेल सामग्री, लोगों की रोजमर्रा की दैनिक उपयोगी सामग्री वितरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों की चौपाल लगाकर उनकी समस्या भी सुनते है और संबंधित विभाग से चर्चा कर निराकरण कराने का हर संभव प्रयास करते है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ