Print this page

प्रवासी मजदूरों की श्रम विभाग जांजगीर में लगी लंबा कतार सोशल डिस्टेंस का उड़ा धज्जियां

  • Ad Content 1

शौर्यपथ। जांजगीर चांपा इन दिनों श्रम विभाग कार्यालय में श्रमिक पंजीयन कराने का कार्य शासन के निर्देश पर किया जा रहा है। आज जो स्थिति सुबह से कार्यालय के बाहर देखने को मिली वह कोविड- 19 जैसे वैश्विक महामारी के प्रति किसी बड़ी लापरवाही से कम नहीं है। बाहर से आये प्रवासी मजदूर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और न ही किसी ने मास्क ही लगाया है। और श्रम विभाग के द्वारा श्रमिको के हाथ धोने के लिये हैंड वॉश, सेनीटाइजर, पीने का पानी, टेंट जैसे उचित प्रबंध भी नहीं किया गया है। इसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रवासी श्रमिक तथा श्रमविभाग के अधिकारी कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिये कितना गंभीर हैं। 'इस संबंध में श्रमपदाधिकारी के.के. सिंग को जब दूरभाष पर जानकारी दी गई तो लापरवाह अंदाज में बात को टालते नजर आये, जबकि स्वयं अधिकारी कार्यालय के अंदर मौजूद हैं चाहते तो मजदूरों को कम से कम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व गमछा को मुंह में बांधने की हिदायत के साथ फार्म जमा करने के निर्देश दे सकते थे। वहीं बाहर उपस्थित हमारे संवाददाता को सेनेटाईजर और हैण्डवास जैसी कोई भी सुविधा मजदूरों के लिए रखी गई हो देखने को नहीं मिला। मजदूरों से चर्चा की गई तो उनका मानना है कि हम 14 दिन कोरटिंन सेंटर में रहकर आये हैं अब हमेे कुछ नहीं होगा।' मजदूर हो या आम आदमी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और विभाग को सेनेटाईजर, हैण्डवास जैसे हाथ धोने के लिए व्यवस्था करनी होगी, यदि इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है यह गंभीर है। मैं अभी तुरंत पुलिस भेजकर मामले को देखती हूं। श्रीमती मेनका प्रधान एसडीएम, जांजगीर चांपा

Rate this item
(0 votes)
कृष्णा कुमार टण्डन

Latest from कृष्णा कुमार टण्डन