शौर्यपथ जांजगीर चाम्पा शक्ति विधानसभा के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत देवरी जंगल अध्यक्ष का चुनाव हर बार की चुनाव की तरह इस बार भी पूरी ग्राम पंचायत में उत्साह देखने को मिला निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए फॉरेस्ट अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत में नियमानुसार मनियादी करा कर उम्मीदवारों से आवेदन मंगाया गया जिसमें 5 लोगों का आवेदन आया नाम रवि सिदार सुकृत महंत गोपाल सिदार गब्बर धन सिंह जिसमें युवाओं में शिक्षित युवा उम्मीदवार नेतृत्व लाने के इरादे से रवि सिदार को 93 वोट की भारी बहुमतों से ग्राम पंचायत के युवाओं द्वारा जीत दर्ज करा दी बताया जाता है कि सभी उम्मीदवारों को फॉरेस्ट अधिकारी और ग्राम पंचायत के द्वारा चुनाव के लिए 1 महीने का समय दे दिया गया था जिससे कि प्रत्याशी को अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए पूरा समय मिल सके सभी उम्मीदवारों ने भी चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और सभी उम्मीदवार जोशो करोशो के साथ चुनाव प्रचार प्रसार मैं 1 महीने पूर्व ही लग गए बताया जाता है कि देवरी वन समिति का चुनाव भी ग्राम पंचायत चुनाव की तरह उत्साह देखने को मिलता है पूरे ग्राम वासियों में वन अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए लोगों में जागरूकता देखने को मिलती है क्योंकि देवरी पंचायत में सैकड़ों एकड़ में फैले हुए बेशकीमती. बांसबाड़ी सागौन साल के वृक्ष जंगल के कटाव को रोकना जहां प्राकृतिक सुंदरता देखने को बनती अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बचाने के लिए पूरे ग्रामवासी एकजुट नजर आते हैं इसी कड़ी में जंगल समिति अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है जिसमें अधिकारी डिप्टी रेंजर अमर सिंह सिदार वनरक्षक पाल रवि डेहरिया जगदीश कुर्रे ग्राम सरपंच अनीता बसंत गबेल उपसरपंच संतोष कुमार गबेल वरिष्ठ नागरिक लाखन सिंह सिदार कृष्ण कुमार गबेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीतल सिंह राज पूर्व सरपंच पूर्व पंच गौतम दास महंत घनश्याम सिदार पंच गणेश राम केवट पंच सूरज गबेल पंच पुरुषोत्तम गबेल गोरेलाल चौहान उवप्वाइंट नर्मदा केवट परदेसी केवट रवि लालू उराव नव दुर्गा लाल रोजगार सहायक हीरा दास महंत भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।