Print this page

ब्रेकिंग न्यूज़ : लोरमी पुलिस की कार्यवाही 16 मवेशियों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली / शौर्यपथ / जिले में लोरमी पुलिस ने मवेशियों की अवैध तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 नग मवेशी भी बरामद हुआ है, ग्राम साल्हेघोरी के पास ग्रामीणों ने दो लोगों को गांव के पास नहर रास्ते में 16 मवेशियों के साथ पकड़ा. जिनके पास उक्त मवेशी के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. जिसकी सूचना के संबंध में मुखबिर व ग्रामीणों के द्वारा एस पी को अवगत कराया गया , मुंगेली एसपी के निर्देश के बाद लोरमी पुलिस थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर समेत अन्य पुलिस स्टाफ के द्वारा पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई. आरोपियों में 40 वर्ष परमानंद साहू और 50 वर्षीय फलित साहू है.
वहीं मौके में पहुंचे जनपद सदस्य कुलेश्वर साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लोरमी क्षेत्र में बड़ी संख्या में मवेशियों की अवैध तस्करी हो रही है. जिन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल के रास्ते से पैदल हांकते हुए छत्तीसगढ़ सीमा पार कराया जाता है. यह खेल खुड़िया चौकी पुलिस स्टाफ सहित लोरमी पुलिस के संरक्षण में खुलेआम बेख़ौफ चल रहा है.
इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने लोरमी थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर समेत अन्य पुलिस स्टाफ को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ