कवर्धा/शौर्यपथ /
राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हाकित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु गत 24 मई को जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने इस सम्बंध में बताया कि जिले में चिरायु की 9 टीम काम करती है। इनके द्वारा जिले के सभी विकासखण्ड में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में विशेष चिह्नकित 135 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें से 92 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का इको कार्डियो ग्राफी के माध्यम से विशेष जांच किया गया, इनमें से 42 बच्चों को सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया एवं 5 बच्चों को उच्च स्तरीय जांच के लिए रेफर किया गया व 15 बच्चों को नारायणा पुन: इको कार्डियोग्राफी के बुलाया गया। उन्होंने बताया राज्य सरकार द्वारा रायपुर के नारायणा की टीम
डॉ विनोद अग्रवाल (सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ दीपन दास ( हृदय रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ अंकिता पटेल (शिशु रोग विशेषज्ञ), श्री रीतेश नायक, जिला चिकित्सालय कबीरधाम से डॉ आदित्य चंदेल व अन्य विशेषज्ञों की टीम ने सेवाएं दीं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ पी सी प्रभाकर एवं जीवन दीप समिति के सदस्य राजेश माखीजानि व अंकित शर्मा द्वारा शिविर में बच्चों और उनके परिजनों के लिए जूस व फल आदि का वितरण किया गया। को मिला शिविर का लाभ, विशेषज्ञों की टीम ने की जांच।
कवर्धा। राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हाकित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु गत 24 मई को जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने इस सम्बंध में बताया कि जिले में चिरायु की 9 टीम काम करती है। इनके द्वारा जिले के सभी विकासखण्ड में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में विशेष चिह्नकित 135 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें से 92 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का इको कार्डियो ग्राफी के माध्यम से विशेष जांच किया गया, इनमें से 42 बच्चों को सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया एवं 5 बच्चों को उच्च स्तरीय जांच के लिए रेफर किया गया व 15 बच्चों को नारायणा पुन: इको कार्डियोग्राफी के बुलाया गया। उन्होंने बताया राज्य सरकार द्वारा रायपुर के नारायणा की टीम
डॉ विनोद अग्रवाल (सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ दीपन दास ( हृदय रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ अंकिता पटेल (शिशु रोग विशेषज्ञ), रीतेश नायक, जिला चिकित्सालय कबीरधाम से डॉ आदित्य चंदेल व अन्य विशेषज्ञों की टीम ने सेवाएं दीं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ पी सी प्रभाकर एवं जीवन दीप समिति के सदस्य राजेश माखीजानि व अंकित शर्मा द्वारा शिविर में बच्चों और उनके परिजनों के लिए जूस व फल आदि का वितरण किया गया।