December 09, 2024
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (520)

*मनखे-मनखे एक समान के सिद्धांत से सम्भव है समाज में समरसता - खाद्य मंत्री श्री बघेल *
मंत्री  श्री बघेल ने ग्राम पंचायत दर्री मे सीसी रोड के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की
समाज सुधार, शिक्षा और सामाजिक एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को किया गया सम्मानित
अंतर्जातीय विवाह योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख के सौपे चेक
 बेमेतरा /शौर्यपथ /आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवा गढ़ के *ग्राम पंचायत दर्री में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी की स्मृति में सर्वजन हितार्थ एवं अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का उद्देश्य समाज में समानता, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना था ।  सर्वसमाज के साथ  सामूहिक भोज में मंत्री और अतिथियों ने साथ में भोजन किया ।
   खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से उद्बोधन में गुरु घासीदास जी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को स्मरण किया और उनके समाज सुधार के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव, अस्पृश्यता, और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। उन्होंने समानता, सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित समाज की स्थापना का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी के आदर्शों और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए समाज में समानता, भाईचारा और सद्भाव को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
   उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास ने हमेशा जातिगत भेदभाव, अस्पृश्यता और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और एक ऐसे समाज का सपना देखा जहां सभी लोग समान हों और सभी के साथ न्याय हो। उन्होंने शिविर में पंथी पार्टी को धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की, क्योंकि पंथी पार्टी ने गुरु घासीदास बाबाजी के आदर्शों और गुणों को देश-विदेश तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
      समरसता शिविर में अपने संबोधन के दौरान खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने गुरु घासीदास जी के प्रसिद्ध सिद्धांत "मनखे-मनखे एक समान" का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यह महान संदेश हर इंसान की समानता और मानवता को सबसे ऊपर रखने का प्रतीक है। मंत्री ने समझाया कि गुरु घासीदास जी ने समाज में फैले जातिगत भेदभाव, ऊँच-नीच, और असमानता के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया और उन्होंने यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति, चाहे उसकी जाति, धर्म, या सामाजिक स्थिति कुछ भी हो, एक समान है।
 मंत्री श्री बघेल ने इस सिद्धांत पर जोर देते हुए कहा कि "हम सभी एक हैं" का अर्थ यह है कि हम सभी इंसान हैं और हमें एक-दूसरे के प्रति समान आदर और सम्मान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता तभी स्थापित हो सकती है जब हम हर व्यक्ति को समान दृष्टि से देखें और किसी भी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे गुरु घासीदास जी के इस महत्वपूर्ण संदेश को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में समानता और एकता को बढ़ावा दें। मंत्री ने कहा कि एकजुटता और समभाव के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं है, और यही "मनखे-मनखे एक समान" का सच्चा अर्थ है।
     मंत्री ने शिविर के महत्व पर  कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गुरु घासीदास के सिद्धांतों का पालन करें और समाज में व्याप्त असमानताओं को खत्म करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लें। अपने उद्बोधन के अंत में, खाद्य मंत्री ने आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और समाज में समरसता और समानता के संदेश को फैलाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
  कार्यक्रम मे खाद्य मंत्री श्री बघेल ने ग्राम पंचायत दर्री मे सीसी रोड व सौन्दर्यकरण के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की | इसके साथ ही बताया की मुक्तिधाम निर्माण की की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है | पंथी दल के प्रथम द्वितीय और तृतीय को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि दी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम वाले को भी पुरस्कार दिया गया |
  इस  मौके पर गुरु घासीदास लोककला एवं नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया , जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा गुरु घासीदास के आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी । इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, और सम्मान समारोह भी आयोजित किए गए । इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल लोगों को एकजुट करना है, बल्कि समाज में व्याप्त अस्पृश्यता और भेदभाव को समाप्त करने के प्रति जागरूकता फैलाना भी है।
 शिविर में अंतर्जातीय विवाह योजनांतर्गत जितेंद्र कुमार-मंजु निषाद और नेल्सन जांगड़े-मोनिका साहू को ढाई-ढाई लाख रुपये के चेक और  प्रशस्ति पत्र सौपा । उन व्यक्तियों को भी सम्मानित  किया गया जिन्होंने समाज सुधार, शिक्षा और सामाजिक एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया । यह आयोजन गुरु घासीदास के आदर्शों को प्रसारित करने और उनके संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास है, जिससे सामाजिक सुधार और समानता को प्रोत्साहन मिले।
         
     समरसता शिविर के दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास ने समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया और लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके सिद्धांतों ने समाज में नई चेतना का संचार किया और सामाजिक एकता और समरसता को बढ़ावा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु घासीदास के जनकल्याणकारी कार्य न केवल उनके समय में बल्कि आज भी हमें एक सशक्त, समान और भेदभाव रहित समाज की दिशा में काम करने की प्रेरणा देते हैं। कलेक्टर ने गुरु घासीदास के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम मे पूर्व विधायक अवधेश, जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मीरे, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू लता रात्रे, जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ,जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, एसडीएम प्रकाश गोड़, जनपद सीईओ सहित अनुयायी,विभिन्न समाज के लोग,जिला स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

नवागढ़ के बदनारा, कन्हेरा, सत्धा और गोड़गिरी में आज से संचालित होंगे सहकारी बैंक
सहकारी बैंक खुलने से 77 गांवो के 21,000 से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
    रायपुर/शौर्यपथ / सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप और खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने आज बदनारा में आयोजित कार्यक्रम में बेमेतरा जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 4 नवीन शाखा का शुभारंभ किया। बैंक की यह शाखा नवागढ़ के बदनारा, कन्हेरा, सत्धा, गोड़गिरि में संचालित होंगी। इन बैंको के खुलने से अब तेजी के साथ सहकारिता से समुद्धि का सपना साकार होगा। इससे क्षेत्र के 77 गांवों के 21 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत लगभग 24 हजार खातेदारों की संख्या समाहित है। मंत्रीद्वय ने इस मौके पर तीन किसानों को एटीएम कार्ड प्रदान किया।
    गौरतलब है कि केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के आव्हान पर राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व मंे सहकारिता को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर सहकारिता की पहुंच बनाने का कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 4 नवीन शाखा का शुभारंभ किया गया है। आगामी समय में सहकारी बैंक की संख्या में और वृद्वि की जाएगी जिससे लाखों किसानोे को लाभ मिलेगा तथा आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा मे मजबूती मिलेगी।
    मंत्री श्री केदार कश्यप ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन चार बैंकों के खुलने से 77 गांवों के 21 हजार से ज्यादा किसानों को इसका सीधा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों से सुगमतापूर्वक धान की खरीदी हो रही है। किसानों को साल भर की मेहनत का फल मिलने लगा है, सरकार की मंशा है कि किसी किसान का धान वापस नहीं जाना चाहिए। हमारी सरकार किसानों के उपज को सही दामों पर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह से भटकना न पड़े या परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
सहकारी बैंक के नवीन शाखा शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक एवं मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार किसानों के हित में फैसला ले रही है। उन्होंने कहा कि बेमेतरा के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां एक साथ चार बैंकों का शुभारंभ हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार लगातार किसानों के हित में फैसला ले रही है। इसी कड़ी में सहकारी बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ हो रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम को विधायक श्री दीपेश साहू और विधायक श्री ईश्वर साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.एन. कांडे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रीकांत चन्द्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  नवागढ़ / शौर्यपथ / विद्याभारती के योजानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय एथलेटिक्स समारोह में दुर्ग विभाग का खेल राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 12 से 14 सितंबर को संपन्न हुआ। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ विद्यालय के बच्चों ने 9 स्वर्ण रूपी पदक व 4 रजत रूपी पदक जीता। विद्यालय की छात्रा सुषमा बंजारे अंडर-17 में 200मीटर, 400 मीटर दौड़ व 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर -19 में रिया यादव ने लंबी कूद में प्रथम और 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, अंडर - 17 में नीलकमल वर्मा ने गोला फेंक और अंडर-14 के भूपेश निषाद ने ऊंची कूद, 80 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान तथा लंबी कूद में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  विद्यालय के छात्र सुमित कुमार साहू ने लंबी कूद में दूसरा स्थान, हर्ष पाल ने भाला फेंक में दूसरा स्थान, मोंटी सिन्हा ने तवा फेंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के खेल आचार्य और प्रांतीय निर्णायक दिलीप जायसवाल ने सभी को बधाई देते हुए प्रांत स्तरीय एथलेटिक्स समारोह हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत शर्मा, प्रधानाचार्य संतोष देवांगन,व्यवस्थापक संतोष सिंह खुराना सहित विद्यालय के आचार्य परिवार ने सभी विजेताओ को बधाई दिया।

बेमेतरा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ वन विभाग ने साजा वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलगांव में आठ हनुमान लंगूरों के अवैध शिकार के मामले में मुख्य आरोपी रामाधार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रमुख वन बल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर की गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक राव ने ऐसे मामलों में लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए है। दुर्ग सर्किल के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डॉ. केनिली माचिओ एवं वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) श्री चंद्रशेखर परदेशी के नेतृत्व में राज्य उड़नदस्ता द्वारा यह कार्रवाई 5 सितंबर 2024 को की गई।
  वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से बंदूक बरामद हुई है, जिसका उपयोग 28 अगस्त 2024 को हुए इस अवैध शिकार में किया गया था। यह गिरफ्तारी धमधा की परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी आदित्य और साजा के परिक्षेत्र अधिकारी पी.आर. लसेल द्वारा की गई, जिसमें बेमेतरा के उप वनमंडलाधिकारी (एसडीओ) वी.एन. दुबे और अन्य वन विभाग के अधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

नवागढ़/शौर्यपथ / स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल नवागढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया। जहां केजी 1 से 5 तक के छात्र छात्राओं ने बाल कृष्ण व राधा की मनमोहक वेशभूषा में आए हुए थे । कक्षा 9वी से 12वी तक के छात्र छात्राओं ने बाल कृष्ण की पौराणिक कथाओं को प्रस्तुत किया।
       विद्यालय प्रमुख विरेन्द्र जायसवाल ने सभी छात्र छात्राओं को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि ये पर्व भगवान श्री कृष्ण के विविध लीलाओं के माध्यम से मानव जीवन में मर्यादा के साथ जीवन व्यतीत करने का माध्यम प्रदान करता है।साथ ही दही हांडी फोड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बालक एवम् बालिका समूह के छात्र छात्राओं ने पिरामिड बनाते हुए दही हांडी फोड़ कर कार्यक्रम का समापन किया। विद्यालय प्रबंधक सीमा जायसवाल द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
   विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार साहू ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दिया। इस अवसर पर  गीतेश्वर यादव,भूनेश साहू, शुभम साहू,अजय साहू,कौशल जायसवाल,ताम्रध्वज  साहू ,रामेश्वर यादव,नीतीश देवांगन,बीरेंद्र महिलांग संजय साहू,रेशमी देवांगन,चंद्रकली यादव,गंगा निषाद,,रामेश्वरी बंजारे ,बिना साहू,विमलेश्वरी सप्रे,पोषण साहू,चंद्रकिरण मांडले, राखी यादव, लक्ष्मीन अनंत ,इंदु साहू,शकुन यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

बेमेतरा / शौर्यपथ / कांग्रेस पार्टी का एकदिवसीय धरना, जय स्तंभ चौक तहसील कार्यालय के सामने बेमेतरा में हुआ। जिसमें पूर्व विधायक दुर्ग अरुण वोरा प्रभारी रहे ,कार्यक्रम में बेमेतरा पहुंचे और धरने की वजह भी बताए क्या कहा सुनिए, इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बंसी पटेल के साथ बड़ी संख्या में बेमेतरा जिला के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसमें थान खमरिया, नवागढ़ ,बेमेतरा से भी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित हुए। विरोध प्रदर्शन भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया।
  अरुण वोरा ने कहा कि हमारी लड़ाई और मजबूत होगी। बेमेतरा में आज कांग्रेस ने भाजपा सरकार की अन्यायपूर्ण नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “विधायक देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस, NSUI के कार्यकर्ताओं और सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं की गिरफ्तारी के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और और भी मजबूत होगी।”

वोरा ने यह भी कहा कि, “प्रदेश की भाजपा सरकार को अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए विपक्ष को निशाना बनाना बंद करना होगा। कांग्रेस किसी भी अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी, हम हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे।
  इस प्रदर्शन में बेमेतरा के जिलाध्यक्ष बंसी पटेल, शहर अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, सनत दीवान, सुरेंद्र तिवारी, देवदत्त वर्मा, लुकेश वर्मा, टी. ज्ञानार्दन, विजय बघेल, और भिलाई से शिजू एंथनी सहित ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सेवा दल, युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस, और सतनामी समाज के प्रमुख नेता भी शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया और कांग्रेस की इस मुहिम को समर्थन दिया।
इस मामले में आज के प्रदेश-स्तरीय प्रदर्शन से कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर अपनी आवाज़ बुलंद करती रहेगी।

   नवागढ़ / शौर्यपथ / शनिवार को संतान की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला व्रत हलषष्ठी पर नवागढ़ नगर की महिलाओं ने रखा और पूजन किया। अपनी संतान की दीर्घायु होने की कामना की गई। अलग-अलग जगह पर महिलाओं के समूह ने हल षष्ठी व्रत पूजन की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से ठीक दो दिन पहले हर वर्ष षष्ठी तिथि को हल छठ मनाया जाता है। इस व्रत का संबंध भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलरामजी से है।
  जन्माष्टमी की तरह इस दिन भी व्रत रखने की परंपरा है। यह पर्व हल षष्ठी, हलछठ, हरछठ व्रत, कमर छठ या खमर छठ के नामों से भी जाना जाता है। पूजा में बिना हल जोते उगने वाले फसल (पसहर चावल) और छह प्रकार की भाजियों का भोग लगाया गया। पूजा के पश्चात महिलाओं ने पसहर चावल को पकाकर खाया और व्रत का पारण किया। नगर में यह व्रत मिश्रा पारा, सुकुल पारा, बीच पारा, दर्री पारा, बावा पारा, देवांगन पारा, बावली पारा, शंकर नगर, सिविल लाइन आदि क्षेत्र की महिलाओं ने रखा और सामूहिक पूजन किया। पूजा से लौटने के बाद माताओं ने अपने बच्चों के पीठ पर पीली पोती मारकर उनके दीर्घायु की कामना की।
खाए परसहर चावल
  कमरछठ के दिन महिलाओं ने बिना हल के उपजे पसहर चावल जो खेतों की मेड़ पर होता है उसे ग्रहण किया। साथ ही गाय के दूध, दही, घी के बदले भैंस के दूध, दही, घी का सेवन किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में खमरछठ के दिन हल को छूना तो दूर हल चली जमीन पर भी महिलाएं पैर नहीं रखती और हल चले अनाज को भी ग्रहण नहीं करती।
बलराम का जन्म दिन
  पंडित आचार्य श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मान्यता है कि हलषष्ठी के दिन बलराम का जन्म हुआ था और उनके दो दिन बाद जन्माष्टमी को कृष्ण का जन्म हुआ था। वही भगवान का कार्तिकेय का जन्म भी हल षष्ठी के दिन माना जाता है। बलराम को शस्त्र के रूप में हल मिला था इसलिए इसे हल षष्ठी भी कहा गया है.
6 प्रकार की भाजियां खरीदने उमड़ीं महिलाएं
  संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए माताएं खमरछठ की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पसहर चावल खरीदारी करने बाजारों में पहुंची थी। इस दौरान शहर के  बाजार और अन्य जगहों पर सुबह से शाम तक खासी रौनक रही। महिलाओं ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही पूजा-अर्चना करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसलिए एक दिन पहले ही महिलाएं पूजन सामग्री खरीदने पहुंचीं।

नवागढ़ / शौर्यपथ / गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं द गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल सुकुल पारा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आनंदमय व उत्साह पूर्ण वातावरण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व  मनाया गया। इस संदर्भ में शिक्षकों शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं ने पूर्व तैयारियां कर रखी थी। इस हेतु पूरे विद्यालय को रंगीन गुब्बारों, पुष्पों एवं पत्तियों से सजाया गया था।
   नन्हे व सौम्य बालक बालिकाओं ने स्वयं को श्रीकृष्ण व राधा के स्वरूप में सजा संवार रखा था। जबकि अन्य वरिष्ठ छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यालय को सजाने, मटका बांधने, लटकाने व पूरे वातावरण को सुंदर बनाने में भागीदारी निभाई।
  कार्यक्रम का शुरुआत भगवान श्री कृष्ण  की पूजा, अर्चना व माल्यार्पण के साथ हुआ। संस्था के संचालक राजेश धर दीवान ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। मटका फोड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में छात्रों के साथ-साथ छात्रोंओ ने भी पूरे उत्साह- उमंग के साथ पृथक से भाग लिया। संचालक दीवान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पूरे स्टाफ को बधाइयां व शुभकामनाएं दी।

नवागढ़ / शौर्यपथ / शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नवागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विजय बघेल पूर्व डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने गौठान योजना बंद करने के विरोध में नवागढ़ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने गाय, बछड़ों को छोड़कर प्रदर्शन किया ।
विजय बघेल ने बताया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से महज आठ-नौ महीने में ही लगातार मवेशियों की वजह से सड़क घटनाए बढ़ती जा रही है। गांव में आवारा मवेशियों के फसल चरागण से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार किसानों के हित के लिए काम करते थे। प्रत्येक ग्राम पंचायतो गौठान योजना संचालित कर पशुओं की खाने पीने के उचित व्यवस्था किया जाता था और गोधन न्याय योजना के अंर्तगत 2 रुपए प्रति किलो गोबर की खरीदी किया जाता था, जिससे ग्रामीणों में रोजगार उपलब्धता होती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सोई हुई भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पुनः गौठान योजना को संचालित करने के लिए राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान में खेमन टंडन प्रभारी महामंत्री,दिनेश तिवारी,संतोष देवांगन, रतन दिवाकर, बल्लू खान,ईश्वर लोधी, जीवनधर साहू,खेलन कुर्रे,गोपाल बंजारे,ताराचंद भास्कर,हर्ष बघेल, एवन कुर्रे,बेलारानी सोनी,रमेश भारती,निर्जल कुर्रे,कुलदीप कुर्रे,हुपेंद्र बंजारे,सूरज कुर्रे आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस के नेताओं की निम्न स्तरीय सोच : भाजपा
भाजपा महामंत्री मिंटू बिसेन ने कांग्रेस के प्रदर्शन को नाटक-नौटंकी बताया है। उन्होंने कहा कि तेज बारिश में गौ माता को घसीट कर कार्यालयों में प्रदर्शन करना कांग्रेस के नेताओं की निम्न स्तरीय सोच दिखाता है। कांग्रेस की पूर्व सरकार ने गाय और गौठान को केवल घोटाले का माध्यम बना रखा था। कांग्रेस की पिछली प्रदेश सरकार में गौ-वंश के लिए भूपेश बघेल की सरकार ने गोठान योजना बनाई जिसमें करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ।

रायपुर / शौर्यपथ / खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिले नवागढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत घोरहा में महामाया मंदिर की पूजा अर्चना कर 34 लाख 14 हजार के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें ग्राम घोरहा में सांस्कृतिक भवन निर्माण, सी सी रोड, और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का अतिरिक्त कक्ष निर्माण के कार्य शामिल हैं। खाद्य मंत्री बघेल ने कार्यकम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पूरा मंत्री मंडल 13 जुलाई को अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करके लौटे हैं। हम सभी ने प्रभु श्री राम के दर्शन करके छत्तीसगढ़ के खुशहाली, विकास और छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए आशीर्वाद लेकर आए हैं। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का भी लाभ उठाने कि लिए लोगो को प्रोत्साहित किया।
   इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सभापति अंजू बघेल, मारो नगर पंचायत अध्यक्ष धनलाल  देशलहरे, उपाध्यक्ष शेर सिंह लोधी, नरेन्द्र लोधी, सरपंच श्रीमती पुन्नी बाई वर्मा, टार्जन साहू, लोधी समाज मारो सर्किल के अध्यक्ष इन्द्र कुमार लोधी, परस वर्मा, सुनील वर्मा और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Page 1 of 38

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)