Print this page

मुंगेली जिला को मिला एक और नायक

मुंगेली / शौर्यपथ / जिला कलेक्टर पी.एस. एल्मा के कुशल मार्ग दर्शन ने एक बार फिर शिक्षा विभाग को गौरवान्वित होने का अवसर दे दिया है। जिला मुख्यालय से करीब 8 कि. मी. की दूरी पर स्थित एक छोटा सा गॉव बैहाकापा जो अपनी सफलता के लिये जाना जाता है । यहां के हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा वैष्णव को उनकी निष्ठा और लगन तथा शिक्षा के प्रति समर्पित सोच ने बहेबीववसण्पद में नायक के रूप में स्थान प्राप्त करने अवसर मिला है। उनकी पूरी दिनचर्या शैक्षणिक कार्य के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहता है।
उनके अथक प्रयास से गांव के ही 17 शिक्षा सारथी का चयन सुनियोजित तरीके से कर उनके माध्यम और उनकी देखरेख में गॉव के सभी मोहल्लों में छोटे- छोटे समूह में बच्चों की कक्षाएं विगत 18 दिनों से अनवरत रूप से संचालित है, जिसमे लगभग 200 बच्चे रोज अध्ययन कर रहे है। उनके द्वारा कक्षा 11 वी 12 वी की ऑफलाइन कक्षाएं मैदान में ली जा रही है, जो अपने आप में प्रेरणादायक और शुद्ध भाव से की जा रही सेवा का एक मिसाल है।
पढ़ई तुंहर दुवार के अंतर्गत चल रही उपरोक्त कक्षाओ की प्रशंसा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जी. पी. भारद्वाज ने जिले के शिक्षको को कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से प्रेरणा लेनी चाहिये। पढ़ई तुंहर दुवार की समस्त गतिविधि जिला मिशन समन्वयक व्ही. पी. सिंह एवं जिला नोडल पी. सी. दिव्य के कुशल निर्देशन में चल रहा है। जिले में अब यह एक शिक्षा दान अभियान का रूप लेता जा रहा है। सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने श्रीमती प्रतीक्षा वैष्णव को पढ़ई तुंहर दुवार में नायक के रूप में स्थान मिलने पर उन्हे शुभकामनाएं दी है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ