Print this page

लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजनांदगांव में सब गोलमाल है.....

  • Ad Content 1

0 कमीशनखोरी के मामले में कब कार्यवाही करेंगे मुख्यमंत्री ?

राजनांदगाव / शौर्यपथ / लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग में केंद्र की योजनाओ में जमकर खेला जा रहा कमीशन का खेल... छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे ज्यादा भ्रष्ट अधिकारीयो की फौज कही है तो वो है राजनांदगांव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजनांदगाव में है कुछ दिन पूर्व ऐसा आरोप वहां कार्य करने वाले ठेकेदारो ने प्रदर्शन करके लगाया था l पिछले कई कार्यो जिसमे धीरी प्रोजेक्ट जो 24 गांव में पानी पंहुचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 28 करोड़ की लागत से चालू किया गया जो ख़त्म होते होते 42 करोड़ का हो गया । जो घटिया सामग्री और मोटे कमीशन के चलते कई गांवों में आज भी पानी नहीं पंहुचा है जिसमे पूर्व कार्यपालन अभियंता एसएन् पांडे और पूर्व सब इंजीनियर तारा वैष्णव ने जमकर गोलमाल किया था जिसकी जांच आज तक अधूरी है अगर सही जांच की जाये तो ये सब जेल के पीछे होगे वर्तमान कलेक्टर और कार्यपालन अभियंता को भी धीरे प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम इंदा वाणी के जनप्रतिनिधियों और मीडिया के लोगों ने भी शिकायत की हैऔर अभी वर्तमान मे जिले भर मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत करोड़ के काम हर घर जल पहुंचा ने के लिए किए जा रहे जो की करोड़ की लागत के है । कार्यपालन अभियंता तो बदल गए फिर भी काम का तरीका वही है कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के चलते जिले भर के कामों में गुणवताहीन कार्य को संरक्षण दिया जा रहा है और कमीशन ना मिलने के कारण संबधित ठेकेदारों के करोड़ो के भुगतान को रोक दिया गया है शासन से करोड़ो रुपये प्राप्त होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसका नतीजा ठेकेदार संगठन द्वारा प्रदर्शन और आरोप लगाया जा रहा है की लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग में कमीशन खोर अधिकारियों की फौज है जो प्रदेश के विकास का पहिए रोकने में और अपनी जेब भरने में लगे है । आखिर राजनांदगाव सहित प्रदेश भर में हो रहे इस कमीशनखोरी के मामले में कब कार्यवाही करेंगे मुख्यमंत्री ?

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey