Print this page

आदर्श गांव पेंड्री में सूर्या पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया

  • Ad Content 1

0 सूर्या फाउंडेशन सतगुरु कबीर कुटी आश्रम पेंड्री और माध्यमिक विद्यालय द्वारा 250 पुस्तकों के साथ पुस्तकालय का संचालन प्रारंभ किया गया

राजनांदगांव / शौर्यपथ / सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना- के तहत आदर्श गांव पेंड्री (सुकुलदैहान) राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्री के संग्रहालय भवन में सूर्या पुस्तकालय का मां सरस्वती के स्मृति पर दीप प्रज्वलन बंधन प्रार्थना के साथ शुभारंभ किया गया। जिसमें सूर्या फाउंडेशन सतगुरु कबीर कुटी आश्रम पेंड्री और माध्यमिक विद्यालय द्वारा 250 पुस्तकों के साथ पुस्तकालय का संचालन प्रारंभ किया गया। जिसमें सूर्या फाउंडेशन की ओर से नया पंचतंत्र की कहानी, शिशु गीत, चोरी का धन, कबूलीवाला, भगवान महावीर की जीवनी, भगवान श्री गणेश, हमारी नदियां और प्रदूषण, स्वस्थ रहो सफाई रखो, आरती संग्रहालय, गुरु और माता-पिता के भक्त बालक, आदर्श नारी सुशीला एक शिक्षाप्रद कहानी, वीर बालिकाएं, गुरु महिमा सतगुरु कबीर दास जी, शक्ति दाई विचार स्वामी विवेकानंद, सच्चा सम्मान, बिन पानी सब सून, मुझे मेरा अधिकार चाहिए, सारागांव पड़ेगा, सूर्य नमस्कार स्वास्थ्य रक्षक, अकबर बीरबल, आखर झापी, प्रवेशिका जेसी प्रेरणा स्रोत कहानियां एवं महापुरुषों की जीवनी की पुस्तकें भेंट की गई। इस दौरान विद्यालय की मुख्य शिक्षक द्वारा बताया गया कि एक ग्रामीण स्तर के गांव में इस प्रकार की पुस्तकालय का संचालन करना और युवा पीढ़ी सहित विद्यालय के विद्यार्थियों और गांव के शिक्षा प्रिय मित्रों के लिए सूर्या फाउंडेशन द्वारा बहू मूल्य पहल है वहीं आस-पास के गांव सहित अन्य ग्रामीणों को भी यह पहल प्रेरणास्रोत बनेगी, और शिक्षा प्रेमियों को विभिन्न प्रकार की कहानियां और महापुरुषों की जीवनी सहित हमारे धर्म के ग्रंथों का अध्ययन करने का एक निश्चित स्थान उपलब्ध हो पाएगा हमारे विद्यालय की ओर से एक समय निश्चित कर विद्यार्थियों को इस पुस्तकालय में स्कूली शिक्षा के साथ इन पुस्तकों का अध्ययन करने के लिए समय दिया जाएगा वही इस प्रकार की पहल हर ग्राम पंचायत और विद्यालय की ओर से की जानी चाहिए ताकि हमारे विद्यार्थियों को एक निश्चित स्थान पर बल्कि पूरी दुनिया का ज्ञान अर्जित करने का स्थान मिल सके। साथ ही सभी बच्चों के पाठ्यक्रम सिलेबस की गहनता से तैयारी करवाई जायेगी। समय-समय पर उनके अभ्यास टैस्ट व उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा करने पर प्रयास होंगें। ग्राम सेवा प्रमुख राजेंद्र हिंदुस्तानी जी ने कहां की प्रारम्भिक शिक्षा ही जीवन में सफलता का आधार रहता है। उन्हें बहुत खुशी है की इसका श्रेय संस्था से जुड़े उन सभी ग्रामीणों को जाता है जो अपने गांव के प्रति न केवल लगाव रखतें हैं बल्कि अपनी नेक कमाई का एक हिस्सा अपने गांव की सेवा में भी लगातार दे रहें हैं, गांव की कमेटी व पंचायत सेवाभावी समिति भी हमें हर कार्य में बहुत सहयोग कर रही हैं। उन्होंने सभी संस्था के सदस्यों व शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुये बताया कि जब गांव के लोग कामयाब होकर अपनी नई पीढ़ी को सींचने लग जातें हैं तो गांव को शिखर पर जाने से कोई नहीं रोक सकता। वही इस अवसर पर युवा मितान क्लब एवं युवा शक्ति सेवा संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश साहू , माध्यमिक शाला प्रधानाचार्य जागेंद्र सिंह वर्मा , सेवानिवृत्त कृष्ण कन्हैया दास वैष्णव , दीदी निर्मला वर्मा , दीदी धर्मिता जी, संस्कार केंद्र शिक्षक हीरेंद्र साहू , सूर्या यूथ क्लब केंद्र शिक्षक सूरज साहू , राजकुमार यादव , भैया तारण साहू , दीपक यादव , धर्म साहू , सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव सेवा प्रमुख राजेंद्र हिंदुस्तानी के साथ संस्कार केंद्र और विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey