Print this page

जनशिकायतों के समाधान के लिए 25 दिसंबर तक मनाया जा रहा है सुशासन सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’

  • Ad Content 1

मुंगेली / शौर्यपथ / शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ मनाया जा रहा है। जिसके तहत जनशिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने बताया कि सुशासन सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ के तहत जनशिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए जिला कलेक्टोरेट के जनदर्शन कक्ष में भी विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज 20 जनशिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। वहीं राजस्व कार्यालयों, जनपद पंचायतों सहित विभिन्न विभागों में संचालित सेवाओं के तहत आज लगभग 315 जनशिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। कलेक्टर ने सुशासन सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ के आयोजन में जिले से संबंधित लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण उच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ