कांकेर। शौर्यपथ। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांकेर से रहस्यमयी तरीके से लापता हुए परिवार को ढूंढ निकाला. पुलिस ने चौंका देने वाला खुलास करते हुए बताया कि आरोपी ने बीमा पॉलिसी के 72 लाख रुपये हासिल करने के लिए शख्स ने पूरे परिवार के मौत की साजिश रची थी. क्योंकि उस पर 25 लाख रुपये का कर्ज था.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में रहस्यमयी तरीके से लापता हुए परिवार के मामले में पुलिस चौंका देने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बीमा पॉलिसी के 72 लाख रुपये हासिल करने के लिए शख्स ने पूरे परिवार के मौत की साजिश रची थी. क्योंकि उस पर 25 लाख रुपये का कर्ज था. पुलिस ने पूरे परिवार को ढूंढ निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल पखांजूर के रहने वाले समीरन सिकदार को कारोबार में काफी नुकसान हुआ था और वह पूरी तरह से कर्ज में डूब गया था. इस परेशानी से निकलने के लिए उसने एक तरकीब लगाई और बीते 1 मार्च को कांकेर में अपनी नई कार में आग लगा दी और हादसे में अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को मृत साबित करने के लिए 13 दिनों तक परिवार के सात लापता हो गया और पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखता रहा.
बीमा की रकम पाने के लिए रची थी साजिश
2 मार्च को अपने परिवार के साथ धमतरी शहर के एक लॉज में रूम लिया और 1 दिन तक वहीं रहा. इस दौरान कांकेर पुलिस को सूचना मिली कि लापता हुए इन चारों लोगों को लॉज में देखा गया है जिसके बाद पुलिस की टीम लगातार इस लापता परिवार की खोजबीन में लगी हुई थी लेकिन आरोपी समीरन सीकदार अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर पश्चिम बंगाल और बिहार चला गया और 13 दिनों तक अपने मोबाइल फोन को घटनास्थल में ही फेंककर पुलिस को गुमराह कर दोनों जगह घूमता रहा.