मुंगेली । शौर्यपथ । क्लेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने ग्राम कोलिहाडीह के राज जांगड़े की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके पिता श्री हिरेन्द्र को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग के प्रावधानानुसार सड़क दुर्घटना में मृतक के निकटतम वैध वारिस को 25 हजार रूपए एवं गंभीर रूप से घायल होने पर अधिकतम 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति किए जाने का प्रावधान है।