Print this page

जनजागरण शिविर में 75 मरीजों की हुई जांच

  • Ad Content 1

मुंगेली । शौर्यपथ । जिले के लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम बोईरहा-पटपरहा में 15 मार्च को टीबी व लेप्रोसी जगजागरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाई एवं परामर्श दिया गया। जिला क्षय/कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में टीबी के संदेहास्पद 10 मरीज, खुजली के 02 मरीज, सर्दी-खांसी के 21 मरीज, कमजोरी के 18 मरीज, सिरदर्द के 03 मरीज, बुखार के 02 मरीज, बहरापन के 02 मरीज, ब्लड प्रेशर के 02 मरीज व 15 जनरल मरीज पाए गए। टीबी के संदेहास्पद मरीजों का बलगम जांच के लिए सैंपल लिया गया। साथ ही टीबी/कुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता लाने पाम्पलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक, आरएचओ, मितानीन सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ