दुर्ग । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शुरू होने के बाद प्रदेश की आम जनता को बड़े-बड़े निजी शैक्षणिक संस्था में फीस के रूप में जो मोटी राशि खर्च करनी पड़ती थी वह अब शासन की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू होने के बाद आम जनता को इससे राहत मिल गई शासन की इस योजना से ऐसे पालक जो जो मोटी राशि खर्च नहीं कर पाते थे अब अपने बच्चों को शासकीय स्कूलों में उच्च शिक्षा दिलाने में सफल हो गए आज की भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र अद्वितीय निरंकारी ने बताया मैं आपका स्वागत करता हूं, मुझे इस योजना से लाभ हुआ, महंगी स्कूल के फीस से राहत मिली, पहले स्कूल में 80 हजार रुपये फीस देना पड़ता था। वही अद्वितीय ने मुख्यमंत्री से सीबीएसई बोर्ड करने की मांग की।