Print this page

कलेक्टर ने दी वेट लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता कुमारी हेमा मण्डावी को बधाई एवं शुभकामना Featured

  • Ad Content 1

बालोद । शौर्यपथ। 

कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने वेट लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता कुमारी हेमा मण्डावी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर श्री शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में कुमारी हेमा मण्डावी एवं उनके कोच श्री प्रकाश देशमुख एवं बालोद जिले के वेट लिफ्ंिटग के जिला सचिव श्री नरेंद्र साहू तथा वेट लिफ्ंिटग के खिलाड़ी कुमारी भारती साहू से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने बालोद जिले में वेट लिफ्टिंग को बढ़ावा देने के उपायों के संबंध में चर्चा भी की। उल्लेखनीय है कि जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पिरीद निवासी कुमारी हेमा मण्डावी ने कर्नाटक राज्य की राजधानी बैंगलूरू में आयोजित नेशनल महिला वेट लिफ्टिंग जूनियर वर्ग के प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल की है। वर्तमान में कुमारी हेमा मण्डावी गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमरौद में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ