Print this page

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने किया दरूवनकापा में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण

  • Ad Content 1

मुंगेली । शौर्यपथ। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव व सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के प्रभारी डाॅ गौरव कुमार सिंह ने कलेक्टर श्री राहुल देव के साथ आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम दरूवनकापा में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सर्वेक्षण प्रपत्र का अवलोकन किया और सर्वेक्षण कार्य में लगे प्रगणक दलों को त्रुटिरहित सटीक जानकारी प्रपत्र में भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है। इसे गंभीरतापूर्वक करें। शासन के निर्देशानुसार सभी परिवार का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों का राशनकार्ड नहीं है, वो भी सर्वेक्षण में पंजीयन करवा सकते हैं।

       संयुक्त सचिव डाॅ. सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर, प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नयी योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाना है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थित रूप से किए जा रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य की सराहना भी की।

कलेक्टर ने मुनादी कराकर सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

      इससे पहले कलेक्टर श्री राहुल देव ने मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्रीडीह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां गंगाराम के घर प्रगणक दलों द्वारा भरे जा रहे प्रपत्र का बारीकी से अवलोकन किया और प्रगणक दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है। इस हेतु प्रगणक दल कार्य में तेजी लाएं। प्रपत्र में चाही गई जानकारी सही-सही भरें। उन्होंने ऐसे ग्राम जहां जनसंख्या अधिक है, वहां प्रगणक दलों की संख्या बढ़ाने तथा सर्वेक्षण कार्य में अनुपस्थित प्रगणकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीणों से भी चर्चा की और सही जानकारी देकर सर्वेक्षण में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सर्वेक्षण दलों को उपलब्ध कराना होगा ये जानकारी

       पंचायत एवं ग्रामीण विकास के उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई ने बताया कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के तहत अब तक जिले में लगभग 21 हजार परिवारों का आर्थिक सर्वेक्षण किया जा चुका है। सर्वेक्षण में परिवार के मुखिया से जुड़ी बुनियादी जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी, राशन कार्ड, धान विक्रय, मनरेगा जॉब कार्ड, परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी, समस्त स्त्रोतों से परिवार की आमदनी, आयकर दाता, परिवार की भूमि, शौचालय की जानकारी, निराश्रित परिवार, सिंचाई साधन, वाहन एवं अन्य सामग्री, घरेलु ईंधन की व्यवस्था, कुकिंग गैस, कौशल प्रशिक्षण एवं विद्युत कनेक्शन सहित अन्य जानकारी प्रपत्र में भरी जा रही है। इस हेतु प्रगणक दलों द्वारा प्रत्येक गांव मे सर्वे किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला पंचायत में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ