मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर राहुल देव की अध्यक्षता में राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन एवं निगरानी तथा शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सदस्य सचिव, नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, भू अभिलेख शाखा के प्रभारी अधिकारी, कृषि विभाग के उपसंचालक, जिला श्रम अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी और एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति सदस्यों को योजना के तहत पात्र परिवारों का पंजीयन एवं चिन्हांकन करने, ग्राम पंचायत-ग्राम सभा एवं नगर पंचायत सामान्य सभा से सत्यापन एवं विभिन्न गतिविधियों को समय-सीमा में संपादित करने, योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं निगरानी करने, योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं ग्राम सभा-सामान्य सभा का आयोजन करने, कृषि भूमिहीन मजदूर परिवार के मुखिया को अनुदान सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित करने और क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर करने तथा कृषि भूमिहीन मजदूरों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।