मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने एसडीएम कार्यालय में आज पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्धारित समय-सीमा में सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने अधीनस्थ प्रगणकों को लक्ष्य निर्धारित कर सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाएं। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में लक्ष्य अनुसार प्रगति नहीं आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत मुंगेली के सीईओ, ब्लॉक नोडल-टेक्निकल नोडल अधिकारी उपस्थित थे।