Print this page

* मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत दिया शहीदों को दी श्रधांजलि*

  • Ad Content 1

दुखहरण सिंह ठाकुर
कवर्धा / शौर्यपथ / भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश की स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में विगत दो वर्षों के आयोजन का समापन कार्यक्रम "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के रूप मे मनाया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम के तहत विकास खंड पंडरिया के ग्राम पंचायत कोलेगांव तथा ग्राम पंचायत अमलीमालगी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक रामकुमार भट्ट के मुख्य आतिथ्य में सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके तहत भारत सरकार के गाईड लाईन के अनुरूप शिला पट्टिका का विमोचन किया गया एवं देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया इसके साथ ही भट्ट जी के द्वारा ग्राम वासियों के साथ हाथ में मिट्टी लेकर विकसित भारत का सपना को साकार करने, सभी प्रकार के गुलाम मानसिकता का उन्मूलन करने, अपने यशस्वी परम्परा पर गर्व कर उन्हें सुरक्षित रखने, देश की एकता और अखंडता पर कार्य करने व देश की और हमारे अटूट कर्तव्यों की पुष्टि करने पंच प्राण की शपथ ली गई और ग्राम पंचायत कोलेगांव के अमृत सरोवर में तथा ग्राम पंचायत अमलीमालगी के ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया । ज्ञातव्य हो कि मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम उन वीरों का सम्मान करने के लिए है जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना आज त्याग दिया । इन वीरों के सम्मान में प्रदेश के सभी पंचायतों से मिट्टी एकत्र कर कर्तव्य पथ दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव स्मारकऔर एक अमृत वाटिका निर्मित कर देश सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया जाना है । इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत कोलेगांव तथा ग्राम पंचायत अमलीमालगी में आयोजित कार्यक्रम के तहत देश की आजादी के लिए बलिदान हुए वीरों और देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने में अपनी शहादत की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देश की रक्षा में जुड़े हुए जवानों और केंद्रीय अर्धसैनिक बल राज्य पुलिस बल से जुड़े हुए जवानों जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । उक्त अवसर पर सोहन सारथी सरपंच ग्राम पंचायत कोलेगांव,उप सरपंच डॉ संतोष साहू , मुकेश ठाकुर भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष कुंडा, श्रीओम यदु जिला मंत्री भा.ज.पा. रामकुमार नेताम सरपंच अमलीमालगी, परमेश्वर साहू पूर्व जनपद सदस्य, शेखर सिंगरौल आदि सहित भारी संख्या में ग्राम वासी गण उपस्थित रहे ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ