Print this page

पुलिस की बड़ी कार्यवाही बीच शहर में संचालित देह व्यापार का खुलासा Featured

  • Ad Content 1

रायगढ़ / शौर्यपथ / हाईवे पर लूट व सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को हाईवे व आऊटर पेट्रोलिंग सुदृढ़ करने के निर्देश के साथ ही होटल, लॉज, ढाबा पर सतत निगाह रखने का निर्देश दिया गया था । इसी क्रम में आज मुखबीर सूचना पर रायगढ़ जिला के अंतर्गत सारंगढ़ तहसील में पुलिस ने प्रिंस लॉज सारंगढ़ में छापेमारी कर आपत्तिजनक अवस्था में मिले तीन महिला व तीन पुरुष तथा लॉज के मालिक को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों पर पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । जानकारी के अनुसार सारंगढ़ टी.आई. आशीष वासनिक को आज दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि प्रिंस लॉज में देह व्यापार के लिए रायगढ़ से युवतियों को लाया गया है ।
टी.आई. आशीष वासनिक द्वारा सूचना से एसडीओपी सारंगढ़ जितेंद्र खुंटे को अवगत कराये और कार्यवाही के लिए स्टाफ को ब्रीफ किए । तत्कालिक रूप से प्वाइंटर की व्यवस्था ना होते देख टीआई आशीष वासनिक द्वारा थाने में नए आमद आए आरक्षक को प्वाइंटर बनाकर प्रिंस लॉज भेजे । प्वाइंटर (आरक्षक) ग्राहक बनकर लॉज के मालिक संतोष केशरवानी से मिला और चर्चा किया। संतोष केशरवानी आरक्षक को पहचान नहीं पाया और सचमुच ग्राहक समझकर बोला कि लॉज के रूम में अभी 3 लड़के, लड़कियों के साथ हैं । आधे घंटे बाद ₹5,000 लेकर आना । तब ठीक है कहकर प्वाइंटर (आरक्षक) बाहर निकला और TI वासनिक को मोबाइल पर सूचना दिया है जिसके बाद एसडीओपी सारंगढ़ के नेतृत्व में लॉज पर पुलिस पार्टी द्वारा दबिश दी गई ।
लाज में तीन आरोपी दिनेश कुमार साहू पिता गिरीश राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी चांटीपाली थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा, कलाकार साहू पिता रूप सिंह साहू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सपोस थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा, संजय जयसवाल पिता चंद्रिका जयसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी झरिया पारा सारंगढ़ उक्त स्थान पर रायगढ़ की तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिले । पुलिस पार्टी द्वारा 03, महिला एवं 03 पुरूष सहित लॉज के मालिक संतोष केशरवानी पिता सिदार सिंह केशरवानी उम्र 60 वर्ष निवासी नगरपालिका चौक सारंगढ़ को हिरासत में लिया गया है । लॉज के कमरे से पुलिस पार्टी द्वारा नकदी के साथ आपत्तिजनक वस्तुओं को जप्त की है ।
आरोपी संतोष केशरवानी पूर्व में भी देह व्यापार के केस में जेल जा चुका है । आज पुनः छापेमारी में पकड़े जाने के बाद 07 आरोपियों पर 3,4,5 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम (पीटा एक्ट) के तहत थाना सारंगढ़ में कार्यवाही की गई है ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ